दुबहा बाजार विवाद: कौड़िया इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, चौकी प्रभारी निलंबित
गोंडा । गुरुवार को दुबहा बाजार में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में लापरवाही बरतने पर एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना कौड़िया के प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि चौकी इंचार्ज वीरेंद्र प्रसाद पाल को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।
एसपी ने थाना कटरा बाजार में तैनात निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह को कौड़िया थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया है। साथ ही, धानेपुर थाने के प्रभारी सुनील कुमार सिंह के गैर-जनपद तबादले के बाद उनकी जगह राकेश कुमार राय को तैनात किया गया है।
गुरुवार को साप्ताहिक बाजार के दौरान दुबहा बाजार में बाइक खड़ी करने को लेकर दो समुदायों में विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि एक युवक को घर में खींचकर पीटा गया। इसके बाद स्थिति बिगड़ने लगी।
घटना के बाद कार्रवाई न होने से आक्रोशित सैकड़ों लोग शुक्रवार सुबह बाजार में जुट गए, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। दोपहर तक बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं। हालात बिगड़ते देख एसडीएम करनैलगंज भरत भार्गव और सीओ ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर माहौल शांत कराया।
पुलिस ने पीड़ित मंजेश तिवारी की तहरीर पर 12 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
रविवार को अरविंद कुमार सिंह ने कौड़िया थाने का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर कस्बे का भ्रमण किया। पुलिसने अधीक्षक ने साफ कर दिया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।



