उच्च प्राथमिक विद्यालय बेसहूपुर में शिक्षा चौपाल और परिचय पत्र वितरण समारोह, छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

गोंडा, 30 अगस्त 2025।

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News
विकास खंड मुजेहना के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेसहूपुर में शनिवार को ग्राम शिक्षा चौपाल और छात्र-छात्राओं के परिचय पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मेहनान विधायक विनय कुमार द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेशराम बारी और धानेपुर चेयरमैन प्रतिनिधि रक्षाराम वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन-अर्चन कर किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बृजेन्द्र कुमार सिंह और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने अतिथियों का बुके और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया। इसके बाद सभी विद्यार्थियों को परिचय पत्र वितरित किए गए।

इस मौके पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य चंद्र प्रकाश शुक्ला, डाइट प्रवक्ता बी.बी. सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह, विवेक तिवारी, मुशीर सिद्दीकी, रिजवान अंसारी, जनकराम वर्मा, लखेश्वरी प्रसाद वर्मा, शिवचंद वर्मा, रवि मिश्रा, शिवाकांत वर्मा, तौफीक अंसारी, जुग्गीलाल वर्मा, अमित कुमार सिंह, भोलानाथ गुप्ता, बलजीत वर्मा, सुरेंद्र राही, सुरेंद्र कुमार, दुर्गा प्रसाद चौबे, सुरजीत चौबे (प्रधान प्रतिनिधि), नंदनी वर्मा (पंचायत सहायक) समेत क्षेत्र के अनेक शिक्षक, अभिभावक और ग्रामीण मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन कक्षा 8 की छात्रा अशिमा वर्मा ने किया। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के बीच शिक्षा के महत्व को रेखांकित करने वाला रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *