गोंडा में करोड़ों की ठगी का मामला दर्ज, दिल्ली निवासी ने चार आरोपियों पर कराया मुकदमा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। जिले में एक बड़ा ठगी कांड सामने आया है। दिल्ली निवासी अभय जैन पुत्र श्री राम जैन ने नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि डॉ. हाफिज अली पुत्र मो0 इरफान, निवासी ग्राम चकरसूल, थाना नवाबगंज गोंडा, अपने सहयोगियों शेरखान पुत्र रफीक, साहिल अली पुत्र राजन बाबू तथा राम बहादुर पुत्र विशेश्वर के साथ मिलकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी में शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी ने बताया कि आरोपियों ने तेल एवं रेत खनन का बड़ा ठेका दिलाने के नाम पर विश्वास में लेकर साझेदारी का झांसा दिया। इसके बाद विभिन्न खातों के माध्यम से वादी एवं उसके परिजनों से करीब 19 करोड़ 52 लाख रुपये लिए गए। लेकिन लंबे समय तक न तो ठेका मिला और न ही रकम वापस की गई।
वादी ने आरोप लगाया कि 2017 से लेकर 2019 तक लगातार आश्वासन देकर आरोपी उन्हें गुमराह करते रहे। यहां तक कि 06 अगस्त 2019 को पंचायत कराकर आरोपियों ने रकम लौटाने का वादा किया, लेकिन बाद में टालमटोल शुरू कर दी। समय सीमा तय होने के बावजूद लगभग 13 करोड़ रुपये वापस नहीं किए गए।
इतना ही नहीं, वादी का कहना है कि जब उसने बार-बार अपना पैसा मांगा तो आरोपियों ने धमकी तक दी। कहा गया कि यदि आगे रकम वापस मांगी गई तो उसे व परिवार को जान से मार दिया जाएगा।
इस मामले में पुलिस ने वादी की तहरीर पर डॉ. हाफिज अली, शेरखान, साहिल अली व राम बहादुर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406 व 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
👉 यह मामला जिले में चर्चाओं का विषय बना हुआ है, क्योंकि इसमें ठगी की रकम करोड़ों रुपये बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



