**उ०प्र० खादी बोर्ड द्वारा निःशुल्क पॉपकार्न मेकिंग मशीन: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर**

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा एक अनोखी पहल के तहत शिक्षित बेरोजगार महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को स्वाचालित आधुनिक पॉपकार्न मेकिंग मशीनें निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं। इस योजना के माध्यम से सरकार उन व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है जो परंपरागत स्वरोजगार में रुचि रखते हैं।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवश्यक अभिलेख जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र, और जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) ऑनलाइन पोर्टल upkvib.gov.in पर अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, 122 राजा मोहल्ला, उतरौला रोड, जनपद-गोण्डा, या दूरभाष संख्या 9580503142 एवं 9889007191 पर संपर्क कर सकते हैं।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के सभी ग्राम प्रधान अपने ग्राम सभा के भुर्जी जाति (भुजवा) और परंपरागत स्वरोजगार में रुचि रखने वाले कारीगरों का नामांकन दिनांक 05.09.2024 तक जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, गोण्डा के कार्यालय में सुनिश्चित करें। पॉपकार्न मेकिंग मशीन के वितरण की सूचना अलग से प्रकाशित की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *