विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज़, युवा खिलाड़‍ियों में दिखा जोश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

परसपुर विकासखंड में युवाओं के कौशल को निखारने और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता दिनांक 9 एवं 10 जनवरी को सेमरी ग्राम पंचायत में आयोजित की जाएगी।

प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बालक एवं बालिकाएं विभिन्न खेल विधाओं में अपना कौशल दिखाने का अवसर प्राप्त करेंगे। प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी, वॉलीबॉल, तथा कुश्ती जैसी रोमांचक खेल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।

विजेताओं को मिलेगा सम्मान

प्रतियोगिता के अंत में शानदार प्रदर्शन करने वाले विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल, और शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आयुषी वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के भव्य आयोजन के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है, जिससे वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।

प्रतिभागियों के लिए जरूरी निर्देश

सभी प्रतिभागियों के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ लाना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं से समय पर पहुंचने और निर्धारित निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

यह प्रतियोगिता न केवल ग्रामीण युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होगी, बल्कि क्षेत्र में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी कार्य करेगी। ग्रामीण खेल प्रेमियों में प्रतियोगिता को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *