राहुल गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। ग्राम पंचायत बड़ागांव के मोहल्ला नालीपार स्थित शिवमंदिर पर चल रहे गणेश चतुर्थी महोत्सव मे श्याम जागरण ग्रुप बाराबंकी के तत्वाधान मे जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जागरण की शुरुआत से पूर्व माँ ज्वाला माई की ज्योति प्रजवल्लित की गयी तथा तनुज शर्मा द्वारा गणेश वंदना करते हुए गाया कि भोग लगाऊ तुम्हे मनाऊ हे गणपति महराज अभिषेक यादव ने गाया कि प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, चलो बुलाया आया है माता ने बुलाया है गाकर खूब वाहवाही लूटी।
गायक अवनीश यादव ने कब से पुकारू मेरे घर आओ माँ अब तो पहाड़ो से उतर आओ माँ को गया। श्याम जागरण ग्रुप के श्याम बरदर्स ने गया कि गणपति राखो मेरी लाज,
गणपति राखो मेरी लाज,पूरण करियो मेरो काज,गणपति राखो मेरी लाज सहित रात्रि भर सुरज महाकाल झांकी ग्रुप लखनऊ के द्वारा सुंदर सुंदर झांकिया प्रस्तुत की गयी। जिसमे गणेश जी की हनुमान जी की, शंकर जी काली माँ कृष्ण सुदामा , राधा कृष्ण ,राम लक्ष्मण आदि झांकिया प्रस्तुत की गयी भक्त भक्ति मे लीन रहे।
इस मौक़े पर गणेश चतुर्थी के अध्यक्ष शेष नरायण यादव, दीपक यादव, अभिषेक, अखिल गुप्ता, विनीत यादव, गोलू यादव, संदीप कश्यप, बिक्की यादव, सचिन यादव, प्रमोद चौहान, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *