रिपोर्टर सैफमुख्तार बाराबंकी
Barabanki:कोरोना वायरस जैसी महामारी के बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन चल रहा है। लेकिन इस दौरान भी आम जनता के दैनिक उपयोग की आवश्यकता को ध्यान में रखा गया। इसकी कालाबाजारी ना हो इसके लिए प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। पूरे प्रदेश में पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी खुद दुकानों में चेकिंग करके जमीनी हकीकत परख रहे हैं। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मचा है। ऐसा ही एक मामला बाराबंकी से भी सामने आया है। जहां लगातार शिकायतें आ रही थीं कि रोजमर्रा के सामानों को तय मूल्य से ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है। इसी की हकीकत जानने के लिए खुद यूपी पुलिस का एक जवान मौके पर पहुंचा और दुकानदार ने उसे भी सामान तय रेट से ज्यादा में दिया।
मामला देवा थाना क्षेत्र के विशनपुर चौकी के पास का है। जहां जनरल स्टोर पर दुकानदार की कालाबाजारी की शिकायतें रोज-रोज सामने आ रही थीं। इसी को देखते हुए यहां के विशुनपुर चौकी इंचार्ज रवींद्र सिंह ने खुद इसकी जांच करने का मन बनाया और सिविल ड्रेस में मुंह पर अंगौछा बांधकर साइकिल से पहुंच गए। रवींद्र सिंह ने जनलर स्टोर की दुकान पहुंचकर कई तरह का सामान लिया। लेकिन सामान के रेट जानकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने पाया कि दुकानदार सारे सामान के रेट बढ़ा-बढ़ाकर बेच रहा है। इसपर उन्होंने डीएम साहब के ऑर्डर का हवाला दिया तो दुकानदार ने उससे कहा कि लेना हो तो लो नहीं कतो बहस मत करो। इसके बाद चौकी इंचार्ज ने अपना असली रूप उन्हें दिखाया और मौके पर सप्लाई इंस्पेक्टर को बुलाकर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करवाई।
वहीं पकड़े जाने के बाद कालाबाजारी कर रहे दुकानदार ने माफी मांगनी शुरी कर दी और कहता रहा कि अब आगे से ऐसा नहीं करेगा। लेकिन अब तक न जाने ये दुकानदार कितने लोगों को ठग चुका होगा।
वीओ- विशुनपुर चौकी इंचार्ज रवींद्र सिं ने बताया कि हम लोगों को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि यहां पर लोगों को तय रेट से ज्यादा पर लोगों को सामान दिया दजा रहा है। उसी की हकीकत जानने में सिविल ड्रेस में दुकान पहुंचा था। जहां मुझे भी सारा सामान तय रेट से बढ़ा-बढ़ाकर बेचा गया। दुकानदार की इस हरकत से क्षेत्र की जनता परेशान है। रवींद्र ने बताया कि जब इन्होंने मुझे सामान बढ़े हुए रेट पर दिया तो बाकी लोगों को और बढ़ाकर बेच रहे होंगे।
वीओ- इस कार्रवाई पर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में कालाबाजारी का एक मामला दर्ज किया गया है। जिले के सभी दुकानदारों से एसपी ने अपील करते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में कोई भी इस तरह का काम न करे। अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।



