रिश्वतखोरी में लेखपाल नपा, एसडीएम ने किया निलंबित
आरोप ये था कि 5000 रिश्वत लेने के बाद भी आवेदन कर दिया था खारिज
पीड़िता ने समाधान दिवस में डीएम से की थी शिकायत
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा । तहसील मनकापुर में तैनात हल्का लेखपाल विनोद कुमार श्रीवास्तव को रिश्वतखोरी के गंभीर आरोपों के चलते शनिवार को निलंबित कर दिया गया। उप जिलाधिकारी (एसडीएम) मनकापुर यशवंत राव ने यह कार्रवाई करते हुए आदेश जारी किया, जिसमें निलंबन की अवधि में उन्हें तहसील कार्यालय से संबद्ध रहने का निर्देश दिया गया है।
ग्राम घुसया खास निवासी कलावती ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान 1 फरवरी को जिलाधिकारी के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी माता जगपता का 28 अगस्त 2024 को निधन हो गया था। वरासत (उत्तराधिकार प्रमाण पत्र) के लिए उन्होंने तीन बार – 26 सितंबर, 26 अक्टूबर 2024 और 10 जनवरी 2025 को आवेदन किया था। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि हल्का लेखपाल विनोद कुमार श्रीवास्तव ने पहले 5000 रुपये की रिश्वत ली, लेकिन फिर भी उनका आवेदन खारिज कर दिया। जब उन्होंने दोबारा आवेदन किया, तो लेखपाल ने 10 हजार रुपये की अतिरिक्त रिश्वत की मांग कर दी। पीड़िता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तत्काल जांच के निर्देश दिए, जिसके बाद एसडीएम मनकापुर ने लेखपाल को निलंबित कर दिया। प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *