छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल छात्रों का सोनबरसा में हुआ सम्मान समारोह
निपुण विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित, शिक्षा के क्षेत्र में गांव का बढ़ाया मान
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
सोनबरसा (मनकापुर), गुरुवार। शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल हुए मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
समारोह में विद्यालय के होनहार छात्र ताज मोहम्मद और पूनम भारती को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। दोनों विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की पुस्तकें भेंट की गईं। इसके साथ ही कापी, कलम, पेंसिल, रबर, कटर, बोतल और केक देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। उन्हें मुकुट और माला पहनाकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
लगातार चार वर्षों से मिल रही छात्रवृत्ति
विद्यालय के बच्चों की प्रतिभा का यह सिलसिला कोई नया नहीं है। लगातार चार वर्षों से यहां के छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में चयनित होकर छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे हैं। चयनित छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रति वर्ष ₹12,000 की छात्रवृत्ति मिलती है। इस प्रकार चार वर्षों में वे कुल ₹48,000 की सहायता राशि प्राप्त कर रहे हैं, जो उनकी उच्च शिक्षा में सहायक साबित हो रही है।
निपुण विद्यार्थियों का भी हुआ सम्मान
कार्यक्रम में हाल ही में आयोजित निपुण विद्यार्थी आकलन परीक्षा में सफल हुए कक्षा 1 और 2 के निपुण बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इनमें अनुराग, अभिषेक, शिवकुमार, अंशू, संध्या, अंकिता, नैन्सी, खुशबू, रीता चौहान, विपिन, विकास, संजय मौर्य, रितेश, मानवी, आनंद कुमार, आदित्य चौहान, आदित्य मौर्य, आकृति, अंकिता वर्मा, कृष्णा, अमरेश आदि बच्चों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्हें कापी और लेखनी उपहार स्वरूप दी गई।
शिक्षकों ने बच्चों को किया प्रोत्साहित
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को और मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में शिक्षक आलोक कुमार भारती, बलजीत सिंह कनौजिया, शताब्दी वर्मा, अरुण कुमार सिंह, पूनम वर्मा, सुरेश कुमार, अमर ज्योति, चित्रावती, अनुराधा मिश्रा और पूनम यादव मौजूद रहे। शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें परिश्रम और लगन के साथ निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया।
गांव में शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ रही जागरूकता
इस सम्मान समारोह ने न केवल बच्चों का हौसला बढ़ाया, बल्कि पूरे गांव में शिक्षा के प्रति जागरूकता का संचार किया। अभिभावकों ने बच्चों की सफलता पर गर्व व्यक्त किया और विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना की।



