करनैलगंज-परसपुर में जमीन घोटाले गंभीर संकट, आईजी ने दिए पुराने मामलों की जांच के आदेश
प्रशासनिक लापरवाही से बेलगाम हुए भू-माफिया, जनता की जमीन पर खुलेआम कब्जा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News

गोंडा। देवीपाटन मंडल में जमीन घोटालों का जिन्न एक बार फिर बाहर निकल आया है। करनैलगंज और परसपुर तहसील क्षेत्र इन दिनों अवैध रजिस्ट्री, कब्जा और फर्जीवाड़े का अड्डा बनते जा रहे हैं। नजूल, चारागाह, तालाब और सार्वजनिक उपयोग की अन्य जमीनों पर भू-माफिया धड़ल्ले से कब्जा कर निर्माण करवा रहे हैं, और प्रशासन बेबस नजर आ रहा है।

करनैलगंज में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण
करनैलगंज नगर के बजरंग नगर मोहल्ले में नजूल भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायतें मिलने के बाद प्रशासन जागा जरूर, लेकिन तब तक पक्के निर्माण खड़े हो चुके थे। नगर पालिका बिना मानचित्र पास कराए निर्माण की अनुमति दे रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पालिका कर्मियों की मिलीभगत से ये निर्माण हो रहे हैं, जिससे सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है।

परसपुर में 78 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
परसपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति से रजिस्ट्री के नाम पर 78 लाख रुपये ठग लिए गए। जांच में पता चला कि जिस जमीन की रजिस्ट्री दिखाई गई थी, वह आरोपी की थी ही नहीं। आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और उस पर पहले से तीन मुकदमे दर्ज हैं।

मिट्टी खनन और रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण
करनैलगंज में अवैध मिट्टी खनन भी गंभीर समस्या बन चुकी है। एसडीएम की जांच में छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति दी गई है। वहीं, करनैलगंज रेलवे स्टेशन की भूमि पर वर्षों से किए गए अतिक्रमण को जब रेलवे प्रशासन ने हटाया, तो यह प्रशासनिक इच्छाशक्ति का प्रतीक बन गया।

आईजी के सख्त निर्देश : खोली जाएंगी पुरानी फाइलें
देवीपाटन मंडल में 2023 से अब तक जमीन घोटाले से जुड़े 150 से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। गोंडा जिले में अकेले 86 मामले सामने आए। अब पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक ने सभी एसपी और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि पुराने सभी मामलों की दोबारा जांच कर दोषियों से वसूली कराई जाए। सिर्फ गिरफ्तारी से काम नहीं चलेगा।

घोटालों में रसूखदारों की भूमिका
सूत्रों के अनुसार, इन जमीन घोटालों में कई सफेदपोशों की भी संलिप्तता है, जो भू-माफियाओं को संरक्षण देते रहे हैं। जांच एजेंसियों की नजर अब उन पर भी है।

प्रमुख प्रकरणों की सूची

1. खरगूपुर जमीन फर्जीवाड़ा: मुन्ना की जमीन फर्जी दस्तावेजों से बेची गई। पांच आरोपियों पर मुकदमा।

2. मालती देवी बनकर 43 लाख की ठगी: गिरोह ने एक मध्यप्रदेश निवासी से रकम लेकर फर्जीवाड़ा किया। सात गिरफ्तार, 21 लाख रुपये, मोबाइल और कार बरामद।

3. 78 लाख लेकर जमीन न देने का आरोप: मोतीगंज के अरविंद मिश्र ने आकाश अग्रवाल पर लगाया आरोप, अब तक रिकवरी नहीं।

4. पूरे हरवाहन की जमीन पर फर्जी बैनामा: रामप्रीति समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज।

 

एसपी का अल्टीमेटम : संपत्तियां जब्त होंगी
एसपी विनीत जायसवाल ने सख्त रुख अपनाते हुए थानों को पुराने केसों की फाइलें खंगालने और आरोपियों की अवैध संपत्तियों को जब्त करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *