नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा IX और कक्षा XI में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी: आवेदन प्रक्रिया शुरू
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
नवोदय विद्यालय समिति, जो शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीनस्थ एक स्वायत्त संस्थान है, ने सत्र 2025-26 के लिए कक्षा IX और कक्षा XI में रिक्त स्थानों के सापेक्ष पार्श्व प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी की है। यह प्रवेश प्रक्रिया देशभर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए है, जिनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करना है। प्रधानाचार्या डॉ सुमेधा पांडे ने आवेदन की अंतिम तिथि के बारे में बताया कि
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30.10.2024
चयन परीक्षा की तिथि: 08.02.2025
गिनाई विद्यालय की विशिष्ट विशेषताएं:
जवाहर नवोदय विद्यालय सह-शैक्षिक और पूर्ण आवासीय विद्यालय होते हैं, जो कक्षा VI से XII तक के छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करते हैं।
इन विद्यालयों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी छात्रों को मुफ्त शिक्षा देना है, जिसमें आवास, भोजन, ड्रेस, पुस्तकें और स्टेशनरी शामिल हैं।
2024 में JEE Main और JEE Advanced में भी इन विद्यालयों के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा, जहाँ क्रमशः 36.05% और 34.64% छात्र सफल हुए।
NEET-2024 में भी 80.77% छात्र सफल हुए।
कक्षा X और कक्षा XII की बोर्ड परीक्षाओं में भी उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए गए हैं, जिनमें क्रमशः 99.09% और 98.90% सफलता दर रही।
UPSC में प्रति वर्ष 26 के करीब छात्रों का चयन होता है।
प्रवेश प्रक्रिया:
कक्षा IX और XI के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रवेश परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों पर आधारित होगी, जिसमें ओएमआर आधारित आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा द्विभाषीय (हिन्दी और अंग्रेजी) होगी।
योग्यता:
कक्षा IX के लिए: उम्मीदवार की जन्म तिथि 01.05.2010 से 31.07.2012 के बीच होनी चाहिए और उम्मीदवार को सत्र 2024-25 में उस जिले के सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा VIII का छात्र होना चाहिए, जहाँ जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है।
कक्षा XI के लिए: उम्मीदवार का जन्म 01.06.2008 से 31.07.2010 के बीच होना चाहिए और उसे उसी जिले के विद्यालय में कक्षा X का छात्र होना चाहिए जहाँ वह प्रवेश लेना चाहता है।
आवेदन और चयन संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश पत्रिका का संदर्भ लिया जा सकता है।



