जाँच रिपोर्ट में देरी पर मण्डलायुक्त ने कसा शिकंजा
पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को जाँच रिपोर्ट में हो रही देरी को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि यदि शीघ्र जाँच आख्या प्रस्तुत नहीं की गई, तो इस मामले में कठोर कार्रवाई करने पर विचार किया जाएगा।
यह मामला बहराइच के सांसद द्वारा कतर्नियाघाट, निशानगाढ़ा, सुजौली, ककरहा और मोतीपुर रेंज के जंगलों की सीमा पर कराए गए तार फैन्सिंग कार्य की गुणवत्ता से संबंधित है। आयुक्त ने 10 अक्टूबर 2024 को इस विषय पर एक जाँच समिति का गठन कर 2 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके, जाँच रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत नहीं की गई। आयुक्त ने 3 दिसंबर 2024 को अनुस्मारक पत्र भेजकर तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही थी। उन्होंने दूरभाष पर हुई वार्ता में भी मुख्य अभियंता से शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आश्वासन प्राप्त किया था। लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी न तो रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और न ही देरी का कोई कारण बताया गया। इस देरी पर गंभीर रुख अपनाते हुए आयुक्त ने अंतिम चेतावनी देते हुए निर्देश दिया है कि जाँच समिति तत्काल तथ्यों पर आधारित रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे। अन्यथा, विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए विवश होना पड़ेगा।



