अयोध्या-गोण्डा हाईवे पर दर्दनाक हादसा: दादी-पोते की मौत
रफ्तार बनी काल, गांव में मचा कोहराम
प्रमुख संवाददाता:

Gonda News
अयोध्या-गोण्डा हाईवे पर शनिवार को खोरहंसा चौकी क्षेत्र के चिश्तीपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार डीसीएम ने साइकिल सवार दादी और पोते को कुचल दिया। इस हादसे में 18 वर्षीय पोते कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दादी धनपता ने मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

गोपियापुर निवासी कुलदीप यादव (18) अपनी दादी धनपता (70) को दवा लेने के लिए साइकिल पर जमुनियाबाग बाजार जा रहा था। चिश्तीपुर गांव के पास तेज गति से आ रही डीसीएम ने उनकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कुलदीप का शरीर डीसीएम के पहिये के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दादी धनपता को गंभीर चोटें आईं और पुलिस ने उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां कुछ देर बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके से साइकिल और डीसीएम को कब्जे में ले लिया है।

 

मंदिर के बाहर पांच वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आया बच्चा, चालक फरार
खरगूपुर:
शनिवार सुबह खरगूपुर थाना क्षेत्र के छिटनापुर गांव में एक अज्ञात वाहन ने पांच वर्षीय मासूम को कुचल दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

मंदिर में पूजा के दौरान हादसा
छिटनापुर निवासी रामरंग यादव अपने पोते दयाशंकर (5) को लेकर पास के मंदिर में पूजा करने गए थे। जब रामरंग मंदिर के अंदर साफ-सफाई कर रहे थे, तभी दयाशंकर मंदिर के बाहर खड़ा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया और चालक मौके से फरार हो गया।

इस हादसे ने गांव में गहरा शोक फैला दिया है। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया है। पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *