शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और समस्याओ के त्वरित समाधान की मांग की।
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। दिनांक 16 दिसंबर 2024 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गोंडा के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुलाकात कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने इन समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की, जिन्हें लेकर शिक्षकों को लंबे समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह निर्णय लिया गया था कि शिक्षक समुदाय की समस्याओं को जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर समाधान की दिशा में ठोस पहल की जाए।
नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन भुगतान: 12460 शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्त शिक्षकों को पिछले छह माह से वेतन नहीं मिला है। सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद वेतन आदेश में नाम शामिल नहीं किया जा रहा है। संगठन ने पारदर्शी तरीके से वेतन आदेश जारी करने की मांग की। जीपीएफ पासबुक की अनुपलब्धता: जनपद के लगभग 800 शिक्षक जीपीएफ योजना से जुड़े हैं, लेकिन उनके खाते की पासबुक या लेखा पर्ची उपलब्ध नहीं कराई गई है। संगठन ने इसे प्राथमिकता के साथ ऑनलाइन करने और सेवानिवृत्त शिक्षकों के बकाये का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने की मांग की। जानकी नगर के कम्पोजिट विद्यालय में संचालित इस कार्यालय के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थानांतरित करने की मांग की गई। वर्षों से पटल परिवर्तन न होने के कारण कार्य में मनमानी और अनियमितता की शिकायतें सामने आ रही हैं। संगठन ने इस पर जांच कराने की मांग की। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का पक्ष सुने बिना वेतन रोका जा रहा है। संगठन ने बिना स्पष्टीकरण वेतन रोकने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की।
तकनीकी समस्याओं पर कार्रवाई की मांग की गई। यू-डायस, डीबीटी, अपार आईडी जैसी तकनीकी समस्याओं पर शिक्षकों को जिम्मेदार ठहराने के बजाय नियुक्त दक्ष कार्मिकों की मदद से समाधान कराने का सुझाव दिया गया।
जिलाध्यक्ष आनंद त्रिपाठी द्वारा निर्माण कार्यों की समीक्षा जनपद स्तर पर न कर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से कराने की मांग की गई।
शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षक संकुलों से अन्य कार्य कराए जाने पर शैक्षिक गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। संगठन ने इसे रोके जाने की मांग की।
शिक्षक नेताओं द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में वर्ष 2024-25 में सेवानिवृत्त शिक्षकों के जीपीएफ आगणन प्रपत्र उपलब्ध कराकर सूची प्रकाशित करने की मांग की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी, जिलामंत्री विजय नारायण पांडेय, उपाध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।



