श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गया
शबद-कीर्तन, शोभायात्रा और अटूट लंगर ने बढ़ाई आयोजन की भव्यता
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में गुरुद्वारा परिसर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दिनभर चले कार्यक्रम में शबद-कीर्तन, अरदास और नगर की भव्य शोभायात्रा मुख्य आकर्षण रहे।

शोभायात्रा में हैरतअंगेज करतबों ने मोहा मन
नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई भव्य शोभायात्रा में सिख समुदाय के लोग पारंपरिक परिधानों में शामिल हुए। शोभायात्रा में गतका पार्टियों के कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर सभी को रोमांचित कर दिया। पूरे नगर में ‘वाहे गुरु’ और ‘गुरुवाणी’ की मधुर ध्वनि गूंजती रही। शोभायात्रा गुरुद्वारे से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होकर पुनः गुरुद्वारे में समाप्त हुई, जहां जमकर आतिशबाजी हुई।

सुबह से देर रात तक चला अटूट लंगर
गुरुद्वारे में सुबह से देर रात तक अटूट लंगर चलता रहा, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। सिख धर्मावलंबियों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेककर अरदास की और सुख-शांति की कामना की।

सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस के जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया था। शोभायात्रा के सफल आयोजन में नगर के समाजिक संगठनों और पुलिस प्रशासन का विशेष योगदान रहा।

विधायक व अन्य संभ्रांतजन रहे शामिल
शोभायात्रा में विधायक अजय सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल, पृथ्वीपाल सिंह, सचिव जोगिंदर सिंह जानी, हरजीत सिंह सलूजा, जसवीर सिंह छाबड़ा, सरदार त्रिलोक सिंह, अविनाश सिंह, सरदार परविंदर सिंह, डॉ पुनीत सिंह, रमनदीप सिंह लवी, आशीष गिरि सहित नगर के तमाम व्यापारी, समाजसेवी व संभ्रांतजन शामिल हुए।

गुरुद्वारे के इस भव्य आयोजन ने नगरवासियों को आध्यात्मिक शांति प्रदान की और पूरे नगर को गुरुवाणी से गुंजायमान कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *