*गोण्डा के मेडिकल कॉलेज को 100 एमबीबीएस सीटों की मिली मंजूरी*
जिले में उच्च शिक्षा के नए युग की शुरुआत

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

 

गोण्डा: जनपद के स्वायत्तशासी राज्य मेडिकल कॉलेज को केंद्र सरकार से बड़ी राहत मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गोण्डा के मेडिकल कॉलेज को 2024-25 शैक्षणिक सत्र से 100 एमबीबीएस सीटों की अनुमति प्रदान की है। यह निर्णय कॉलेज की अपील और दस्तावेजों की गहन जांच के बाद लिया गया, जिससे जिले में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाओं की उम्मीद है।

स्वायत्तशासी राज्य मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. धनंजय श्रीकान्त कोटास्थानें ने कहा कि यह फैसला गोण्डा जिले के मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने में अहम भूमिका निभाएगा।
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (National Medical Commission) को निर्देश दिया है कि वह मेडिकल कॉलेज, गोण्डा को 100 एमबीबीएस सीटों के लिए “अनापत्ति पत्र” (Letter of Permission) जारी करे। यह आदेश कॉलेज द्वारा 7 अगस्त, 2024 को दायर की गई दूसरी अपील पर विचार के बाद जारी किया गया है।

डिप्टी सेक्रेटरी (एमई) डॉ. पूनम मीना द्वारा 9 सितंबर 2024 को जारी आदेश में कहा गया है कि अपील का निपटारा कर दिया गया है। इस आदेश की एक प्रति मेडिकल कॉलेज के डीन/प्रिंसिपल को भेजी गई है और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी सूचित किया गया है।

डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि इस उपलब्धि से जिले का मान बढ़ा है। मेडिकल कॉलेज में इसी साल से डॉक्टर बनने की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। मेडिकल कॉलेज में सभी संसाधन पूरे थे, बस इसी अविस्मरणीय पल का इंतजार किया जा रहा था।

 मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल प्रो धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने इस उपलब्धि पर प्रसन्न्ता जताई, उन्होंने कहा इसमे शासन और जिलाधिकारी स्तर पर किए गए सभी प्रयास सार्थक हुए हैं, इसी वर्ष से पढ़ाई करने के लिए अभ्यर्थी एडमिशन पा सकेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *