गोण्डा: अवरुद्ध वेतन बहाल होने पर शिक्षकों में खुशी की लहर
संघ के नेताओं ने अफसरों से मिलकर धन्यवाद ज्ञापित किया
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा: उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ (उ0प्र0जू0हा0शि0संघ) देवी पाटन मंडल की मांग पर अवरुद्ध वेतन बहाल होने से समस्त शिक्षकों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई है। जियो टैगिंग न होने के कारण लंबे समय से रुका हुआ वेतन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी और वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक संजय चतुर्वेदी द्वारा बहाल किया गया।
उ0प्र0जू0हा0शि0संघ के पदाधिकारियों द्वारा वेतन बहाली की लगातार मांग की जा रही थी, जिस पर गंभीरता से विचार करते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। इसके परिणामस्वरूप, शिक्षकों के वेतन का ट्रांजेक्शन वित्त विभाग द्वारा ट्रेजरी भेजा गया, जिससे शिक्षकों को राहत मिली।
देवी पाटन मंडल गोण्डा के शिक्षक संघ के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी और वित्त एवं लेखाधिकारी संजय चतुर्वेदी को संघ की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने शिक्षकों की समस्याओं को समझते हुए त्वरित समाधान किया है, जो सराहनीय है।
शिक्षक संघ के अन्य पदाधिकारियों और शिक्षकों ने भी प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया और भविष्य में इसी तरह की तत्परता की उम्मीद जताई।



