सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी.जी. कॉलेज में स्वच्छता पर निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा, 30 सितंबर 2024: सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी.जी. कॉलेज, गोंडा में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’ के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा स्वच्छता पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 30 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता में बी.ए. पंचम सेमेस्टर की प्रतिष्ठा मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान पर अंजली सोनी (बी.ए. पंचम सेमेस्टर) रहीं। तृतीय स्थान तृतीय सेमेस्टर की वन्दना सरोज और उमरा मेराज ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। प्रतियोगिता का विषय “स्वच्छता ही सेवा है” रखा गया था, जिसमें छात्राओं ने स्वच्छता के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

निर्णायक मंडल में हिमांशी मिश्रा और निधि मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विजयी छात्राओं को महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डॉ. आनंदिता रजत द्वारा ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन डॉ. मौसमी सिंह और डॉ. नीतू सिंह के निर्देशन में हुआ, जिसमें मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बंधु, डॉ. नीलम छाबड़ा, डॉ. हरप्रीत कौर, डॉ. सीमा श्रीवास्तव, डॉ. अमिता श्रीवास्तव, डॉ. आशु त्रिपाठी, सुनीता मिश्रा, सुनीता पांडे, डॉ. साधना गुप्ता, कंचनलता पांडे और दिनेश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम ने स्वच्छता के प्रति छात्राओं के मन में जागरूकता और उत्साह भरने का कार्य किया, जो महाविद्यालय के स्वच्छता अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *