ठंड से ठिठुरते गोंडा में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने किया रेलवे, बस स्टॉप का औचक निरीक्षण
गरीबों को कंबल वितरण और रैन बसेरों का निरीक्षण
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा जिले की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ठंड के प्रकोप से जूझ रहे गरीबों और निराश्रित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मानवीय पहल की। सर्द रातों में उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप और जय नारायण चौराहे जैसे प्रमुख स्थानों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए और आश्रय गृहों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए और कोई भी जरूरतमंद सर्दी में असहाय न रहे। उन्होंने कहा, “सड़कों पर रहने वाले किसी भी व्यक्ति को ठंड से बचाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।” शाम को नियमित रूप से सड़कों पर गश्त कर ऐसे लोगों को रैन बसेरों में पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं
डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे निराश्रित और गरीब परिवारों की पहचान की जाए, जिनके पास स्थायी आवास नहीं है, और उन्हें योजनाओं से जोड़ा जाए।
जिलाधिकारी ने समाजसेवी संस्थाओं से इस मानवीय अभियान में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में समाज के हर वर्ग को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।
ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन जागरूकता अभियान भी शुरू करेगा। इसका उद्देश्य आम नागरिकों को यह जानकारी देना है कि वे कैसे जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा, “कई बार लोग मदद करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें सही तरीका नहीं पता होता। यह अभियान इस समस्या का समाधान करेगा।”
जिलाधिकारी नेहा शर्मा का यह प्रयास प्रशासनिक जिम्मेदारी और मानवीय संवेदनशीलता का प्रतीक है। गोंडा के नागरिकों का विश्वास बढ़ा है कि जिला प्रशासन हर परिस्थिति में उनकी मदद के लिए तैयार है।



