*डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेगा मेला एवं सम्मान समारोह
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेगा मेला एवं सम्मान समारोह का आयोजन जिला पंचायत सभागार गोंडा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरवी चौधरी निदेशक डाक सेवाएं गोरखपुर परिक्षेत्र का स्वागत डाक अधीक्षक किरन सिंह ने बुके भेंट कर किया।उक्त समीक्षा बैठक के मुख्य अतिथि आर वी चौधरी , निदेशक डाक सेवाएं गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर एवम डाक अधीक्षक गोंडा मंडल किरन सिंह जी के द्वारा द्वीप प्रज्जलवित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
डाक अधीक्षक किरन सिंह जी द्वारा निदेशक महोदय जी के गोंडा आगमन पर स्वागत उद्बोधन दिया गया। अधीक्षक महोदया जी ने इतने व्यस्तम शेड्यूल में गोंडा मंडल के इस बैठक में आगमन हेतु निदेशक महोदय का आभार व्यक्त किया और निदेशक को ये आश्वाशन दिया कि उच्च कार्यालयों से प्राप्त प्रत्येक लक्ष्यों के शत प्रतिशत प्राप्ति हेतु गोंडा मंडल प्रतिबद्ध रहेगा। मेगा मेले में सभी ऐसे कर्मचारियों एवं अधिकारियों को निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया जिन्होंने तीन दिनों के बीमा ड्राइव में एक लाख से अधिक प्रीमियम का बीमा किया। डाक अधीक्षक  किरन सिंह जी ने निदेशक महोदय को यह भी आश्वस्त कराया कि कुछ कर्मचारी ऐसे है जो कुछ रकम से एक लाख के प्रीमियम से चूक गए है वो भी बहुत शीघ्र एक लाख प्रीमियम का बीमा करेंगे और अगले माह में पुनः आपसे सम्मानित किए जाएंगे।
निदेशक द्वारा सभी ऐसे कर्मचारियों जीडीएस /पोस्टमैन/डाक सहायक/निरीक्षक/सहायक अधीक्षकों को तीन दिन के बीमा ड्राइव एक लाख या उससे अधिक बीमा प्रीमियम करने हेतु प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
निदेशक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी डाक कर्मियों एवम अधिकारियों को अपने काम में अच्छा करने की सीख दी गई। उन्होंने बताया कि डाकघर में आना वाला हर एक ग्राहक हमारे लिए ईश्वर तुल्य है हमे अपने अच्छे बर्ताव एवं उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं से उनका भरोसा जीतना है। डाक विभाग आदि कल से अब तक लोगो का भरोसा बना हुआ है। हमे अपनी बीमा एवं बचत योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है। निदेशक ने योग दिवस के शुभ मौके पर गोंडा मंडल में आगमन हेतु काफी प्रसन्नता व्यक्त की और डाक अधीक्षक किरन सिंह के कार्यों को सराहा। उन्होंने बताया कि ये एक ऐसी महिला है जो प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है और महिला सशक्तिकरण का प्रबल उदाहरण है।
निदेशक ने कार्यक्रम में मौजूद सभी को अधिक से अधिक बीमा करने हेतु प्रेरित किया क्योंकि डाक विभाग की बीमा योजनाएं कम प्रीमियम अधिक बोनस के सिद्धांत पर कार्य करती है।
निदेशक ने सभी उप मंडल प्रभारियों को क्षेत्र में अच्छा कार्य करने एवम लक्ष्य के शत प्रतिशत अर्जन हेतु निर्देश दिए जिससे व्यवसाय में वृद्धि हो सके।
कार्यक्रम में रवि कुमार श्रीवास्तव सहायक अधीक्षक बलरामपुर द्वारा निदेशक के गोंडा आगमन पर धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन हरीश दत्त त्रिपाठी जी द्वारा किया गया।  आयुष सिंह, अनूप कुमार गुप्ता, करुणेश कुमार शुक्ल,नितिन विश्वास , अभिषेक मिश्र, सतगुर गुप्ता, शशिकांत मिश्रा, पवन शर्मा, संत कुमार शर्मा, कुमारी शालिनी मिश्रा , संगीता वर्मा एवम अन्य डाक कर्मियों के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में गोंडा मंडल के सभी उपमंडल प्रभारी सहायक अधीक्षक मुख्यालय श्री श्रवण कुमार, सहायक अधीक्षक बलरामपुर उपमंडल श्री रवि श्रीवास्तव, निरीक्षक डाक सदर श्री प्रेम कुमार यादव, निरीक्षक डाक करनैलगंज श्री शत्रुहन वर्मा, निरीक्षक डाक उतरौला श्री वी एन द्विवेदी, निरीक्षक नवाबगंज श्री विकास वर्मा उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *