महंगे प्रीमियम से राहत : डाक विभाग लेकर आया किफायती दुर्घटना बीमा योजना
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। अब महंगे प्रीमियम की चिंता किए बिना आमजन भी उच्च बीमा सुरक्षा का लाभ उठा सकेंगे। डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने बेहद किफायती प्रीमियम पर विशेष दुर्घटना बीमा योजना शुरू की है। इस योजना में मात्र 345 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर 5 लाख रुपये, 565 रुपये पर 10 लाख रुपये और 749 रुपये पर 15 लाख रुपये तक का बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा।

यह बीमा 18 से 65 वर्ष तक की आयु के लोगों के लिए लागू होगा। योजना के तहत दुर्घटना से मृत्यु या स्थायी/आंशिक विकलांगता की स्थिति में बीमा लाभ मिलेगा। साथ ही अस्पताल में भर्ती होने पर इलाज के लिए एक लाख रुपये तक का खर्च, दो बच्चों की पढ़ाई हेतु पचास हजार रुपये तक की सहायता, अधिकतम 15 दिनों तक प्रतिदिन पांच सौ रुपये का भत्ता, मृत्यु की स्थिति में अंतिम संस्कार हेतु पांच हजार रुपये की राशि और डॉक्टर से पोषण व मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श की सुविधा भी शामिल है।

बीमा योजना का लाभ लेने के लिए IPPB खाता होना अनिवार्य है। यह खाता मात्र 200 रुपये में आधार और मोबाइल नंबर से बायोमेट्रिक सत्यापन द्वारा तुरंत खोला जा सकता है। खाते के साथ शून्य बैलेंस बैंकिंग, कैशबैक लाभ, स्वास्थ्य सेवाओं पर छूट, असीमित डॉक्टर परामर्श और घर बैठे IPPB ऐप से सुकन्या, पीपीएफ, आरडी व पीएलआई जैसी योजनाओं का ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा भी मिलेगी।

गोरखपुर परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 16 से 18 सितम्बर तक गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, आज़मगढ़, मऊ, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच जिलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ उठाने के लिए नजदीकी डाकघर या स्थानीय डाकिया से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *