जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश दोषियों को दिलायें सजा*
*प्रत्येक मामलों में समय से साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत करने के दिये निर्देश*
*अभियोजन कार्यों की प्रगति, लंबित मामलों की स्थिति, गवाहों की उपलब्धता एवं अभियुक्तों की ली जानकारी*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

*गोण्डा 21 अगस्त,2025*।
जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन सभागार गोण्डा में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। एसपी विनीत जायसवाल, अभियोजन से जुड़े अधिकारियों एवं न्यायालय में कार्यरत सहायक अभियोजन अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्यों की प्रगति, लंबित मामलों की स्थिति, गवाहों की उपलब्धता, अभियुक्तों की उपस्थिति तथा न्यायालयों में की जा रही पैरवी की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और समाज में अपराध के प्रति डर बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि दोषियों को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से सजा दिलाई जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि अभियोजन कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी सहायक अभियोजन अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक मामले में समय से साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत हों और गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने अभियोजन अधिकारियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि अभियोजन की सफलता दर में वृद्धि हो।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उन मामलों पर विशेष ध्यान देने को कहा जिनमें गंभीर अपराधों के आरोप लगे हैं और जिनका समाज पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के प्रयास किए जाएं ताकि समाज में कानून का भय बना रहे।

उन्होंने अधिवक्ताओं से भी अपील की कि वे पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ मामलों की पैरवी करें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाकर उन्हें सजा दिलाई जाए, ताकि आमजन का न्याय प्रणाली पर विश्वास मजबूत हो।
जिलाधिकारी ने सभी को यह भी निर्देशित किया कि अगले माह की समीक्षा बैठक में ठोस प्रगति के साथ उपस्थित हों।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं पश्चिमी, पुलिस क्षेत्राधिकारी करनैलगंज, उपजिलाधिकारी गोण्डा सदर, करनैलगंज, मनकापुर तथा तरबगंज, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, सहायक अभियोजन अधिकारीगण, अन्य न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *