**गोंडा: मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी, संदिग्ध औषधियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
– जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर जिला औषधि निरीक्षक राजिया बानो ने इटियाथोक बाजार के 3 प्रमुख मेडिकल स्टोरों पर औषधियों की गुणवत्ता और नारकोटिक्स औषधियों की अवैध बिक्री की जांच के लिए सघन निरीक्षण अभियान चलाया। इस अभियान के तहत मदनी मेडिकल स्टोर, शिफा मेडिकल स्टोर और कादरी ड्रग हाउस का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोरों पर उपलब्ध दवाओं की गुणवत्ता का गहनता से परीक्षण किया। इस जांच में तीन औषधियों को गुणवत्ताहीन और संदिग्ध पाया गया। इन संदिग्ध औषधियों के नमूने तत्काल संग्रहित कर उन्हें प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान औषधि निरीक्षक ने पाया कि कई मेडिकल स्टोरों में नियमों का सही ढंग से पालन नहीं हो रहा है। इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए औषधि निरीक्षक ने सभी संबंधित मेडिकल स्टोरों को सुधार करने के निर्देश दिए। जिला औषधि निरीक्षक ने इन स्टोरों के खिलाफ अनुज्ञापन प्राधिकारी, देवीपाटन मंडल गोण्डा द्वारा कारण बताओ नोटिस भी जारी किया।
ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो ने कहा कि, “औषधियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। जनमानस को अच्छी और सुरक्षित औषधियाँ उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है। इसीलिए ऐसी कोई भी गतिविधि, जो औषधियों की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकती है, उसे सहन नहीं किया जाएगा।”
इस तरह की सख्त कार्रवाई के चलते जिले में औषधियों की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे ताकि जनमानस को सुरक्षित और प्रभावी औषधियाँ उपलब्ध हो सकें।



