डीएम ने किया चकबन्दी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक*
*न्यायालय में लम्बित पुराने वादों को सुनवाई करके जल्द से जल्द करें निस्तारित-जिलाधिकारी*
*चकबंदी विभाग की बड़ी कामयाबी ग्राम जफरापुर में 25 वर्ष से चल रहे स्थगन को कराया खरिज*
*कार्यालय में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध रूप से करें निस्तारण-डीएम*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

*गोण्डा 13 दिसम्बर,2024*।
शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में चकबन्दी विभाग के समस्त कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित को निर्देश दिए हैं कि चकबंदी विभाग में लंबित वादों/कार्यों पर विशेष ध्यान देकर जल्द से जल्द लंबित वादों की सुनवाई करते हुए समयबद्ध रूप से नियमानुसार निस्तारित किया जाय। साथ ही बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लंबित वादों की सुनवाई समयसीमा के अंदर नियमानुसार किया जाय। ताकि किसी भी न्यायालय में लंबित वाद ना रहे। बैठक में पुराने लंबित वादों को समय से सुनवाई करते हुए अधिक से अधिक वादों को निस्तारित करें। साथ ही प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सुनवाई करके समय से कर दिया जाय। बैठक में न्यायालयवार फाइलों के दाखिल दफ्तर पर विशेष ध्यान देकर फाइलों को सुरक्षित करायें।
बैठक में विभागीय कार्यवाही की भी समीक्षा की गई, समीक्षा में लंबित कार्यवाही को जांच करते हुए समय से निस्तारित किया जाय।
*चकबंदी विभाग को मिली बड़ी कामयाबी ग्राम जफरापुर तहसील तरबगंज गोंडा में वर्ष 2001 से स्थगन था जो दिनाँक: 25.10.2024 को रिट खरिज हो गया। ग्राम का इसी वित्तीय वर्ष में धारा 52 पूर्ण कर लिया गया।*
इसके साथ ही ग्राम मनीपुर ग्रान्ट वन टांगिया ग्राम तहसील मनकापुर गोंडा का धारा 52 का प्रस्ताव इसी माह दिसंबर, 2024 को धारा 52 का प्रस्ताव भेजा जायेगा।

बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी देवेंद्र सिंह, समस्त सीओ चकबंदी, एसीओ चकबंदी एवं राजस्व निरीक्षक व लेखपाल उपस्थित रहे।*

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *