Gonda News :
बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें अपर जिलाधिकारी सुरेश सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी गोण्डा, अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने अभिसूचना के आधार पर पुलिस सहयोग से मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त पुलिस कैन्टीनों, कस्तूरबा गाँधी विद्यालय, वृद्धाआश्रम, अटल आवासीय विद्यालय को ईट राइट इनीशिएटिव में शामिल कर प्रमाणित कराने का निर्देश दिये हैं।
उन्होंने कहा है कि एफएसएस एक्ट 2006 के अन्तर्गत विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों के खाद्य लाइसेंसों / पंजीकरणों की संख्या में वृद्धि करने के उद्देश्य से मण्डी (गल्ला एवं फल) सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस), आबकारी की दुकाने एवं अन्य खाद्य व्यवसाय से जुड़े सभी लोगो को लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिये। बैठक में उपस्थित औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे जनपद में नकली एवं मानको के विपरीत विक्रय की जा रही दवाओं के विक्रय पर रोक लगाने हेतु अभिसूचना आधारित प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यों के सम्पादन में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित कराने के लिए सहायक आयुक्त (खाद्य)-11 अजीत मिश्रा को निर्देशित किया गया।



