*यातायात कर्मियों व मीडिया कर्मियों को दी गई आरोग्य किट*

 

*रक्षा सूत्र कार्यक्रम में मीडिया व यातायात कर्मियों को दी गई आरोग्य किट*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News ::

– रक्षाबंधन के पावन आकर के मौके पर जिलाधिकारी की अनूठी पहल पर यातायात कर्मियों व मीडिया कर्मियों को रक्षा सूत्र आरोग्य किट का प्रदान की गयी। जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त देवीपाटन ने सभी यातायात सुरक्षा कर्मियों व मीडिया कर्मियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं देते हुए उनको अपने हाथों से रक्षा सूत्र आरोग्य किट प्रदान की।

 

मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई देते हुये यातायात कर्मियों व मीडिया कर्मियों को अपने हाथों से आरोग्य किट प्रदान की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार मे मदद करती है वहीं यातायत कर्मी भी अपना अहम योगदान देते हुए समाज के लोगों को सुरक्षा प्रदान करते हैं उन्होंने कहा कि दोनों लोग अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं। उन्होंने सभी यातायात कर्मियों व मीडिया कर्मियों के द्वारा समाज के लिये किये जा रहे कार्यों की सराहना की उन्होंने कहा कि आप लोग लगातार बाहर क्षेत्र में रहकर बरसात हो गर्मी हो या सर्दी, अपने काम को बखूबी अंजाम देते हैं। अतः आप लोगों की सेहत का ध्यान रखने के लिए जिलाधिकारी की पहल पर आपको आरोग्य किट दी जा रही है जो कि आपका स्वास्थ्य के प्रति काफी लाभदायक होगी। साथी आयुक्त ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन अवश्य करें यातायात के नियमों का पालन करने से हम अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।

 

ब्रह्माकुमारी आश्रम की भागीदारी

रक्षाबंधन के अवसर पर ब्रह्माकुमारी आश्रम की बहनों ने भी पुलिस कर्मियों, अधिकारियों और मीडिया कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन की बधाई दी। उन्होंने त्यौहार के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रक्षाबंधन केवल हाथों में कलावा बांधने का अवसर नहीं है, बल्कि भाई-बहन की रक्षा करने का एक पवित्र कर्तव्य है। आयुक्त व जिलाधिकारी ने ब्रह्माकुमारी आश्रम की बहनों को रक्षाबंधन के पावन पर वी की हार्दिक बधाई दी।

 

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि यातायात कर्मियों व मीडिया कर्मी बाहर क्षेत्र में जाकर काम करते हैं इस कारण उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह आरोग्य किट काफी सहायक सिद्ध होगी। आरोग्य किट के माध्यम से यातायात कर्मी व मीडिया कर्मी अपने आप को स्वस्थ रख सकेंगे व अपने काम को अच्छे तरीके से कर सकेंगे।

यातायात सुरक्षा कमियों को सम्मानित करते मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील, डीएम नेहा शर्मा, एसपी विनीत जायसवाल

यातायात पुलिस कर्मियों व मीडिया कर्मियों ने रखें अपने विचार

कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस कर्मियों के द्वारा सभी लोगों से अपील की गई कि वे यातायात नियमों का पालन करें। सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करने से ही वह अपने आप को सुरक्षित रख सकते है। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलते समय हमें सावधानी बरतनी चाहिए। इस दौरान कई वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा भी अपने विचार रखे गए उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मी कई बार अपने काम को अंजाम देते वक्त यातायात नियमों का पालन नहीं कर पाते हैं परन्तु सभी उन्होंने सभी अन्य मीडियाकर्मियों से अनुरोध किया कि सभी मीडियाकर्मी यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य राजस्व अधिकारी परियोजना निदेशक, सिटी मजिस्ट्रेट व समस्त मीडिया कर्मी व यातायात पुलिस कर्मी अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *