**जिलाधिकारी ने की बेसिक शिक्षा-जिला टास्क फोर्स की समीक्षा**
**निपुण विद्यालय बनाने पर जोर, स्कूल निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
**गोंडा, 29 अगस्त – जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में बेसिक शिक्षा-जिला टास्क फ़ोर्स की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा की गई, जिसमें अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण, मिड डे मील, जर्जर विद्यालयों का ध्वस्तीकरण, विद्यालयों में विद्युतीकरण, बीआरसी की मरम्मत, पीएम श्री के तहत विद्यालयों के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट, डीबीटी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के विभिन्न पैरामीटर पर सेचुरेशन, और ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर पर स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति शामिल थी।
**निपुण विद्यालय बनाने के निर्देश**
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निपुण भारत मिशन के तहत खंड शिक्षा अधिकारियों को सभी पैरामीटर पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि जिन पैरामीटरों पर प्रदर्शन कम है, उनकी समीक्षा की जाएगी और ज़िम्मेदारी तय की जाएगी।
**कायाकल्प योजना के तहत कार्य सुनिश्चित करने के आदेश**
जिलाधिकारी ने कायाकल्प योजना के तहत 19 बिंदुओं पर काम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इनमें चाहर दिवारी, शौचालय, पेयजल आदि का समावेश है। उन्होंने कहा कि इन बिंदुओं पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
**पुस्तकों के सही वितरण पर सख्त रुख**
डीएम ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि निशुल्क पुस्तकों का वितरण विद्यालयों तक शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। यदि पुस्तकें कार्यालय में डंप मिलीं तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
**निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर जोर**
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि विद्यालयों के निर्माण कार्य को समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए और गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो। निर्माण कार्य समय पर पूरा कर संबंधित को हैंडओवर करने के भी निर्देश दिए गए।
**इंस्पायर अवॉर्ड योजना पर चर्चा**
बैठक के दौरान इंस्पायर अवॉर्ड योजना की भी समीक्षा की गई। इस योजना का उद्देश्य स्कूली बच्चों में रचनात्मकता और नई सोच को बढ़ावा देना है। इसके तहत 6वीं से 10वीं कक्षा के छात्रों को विज्ञान और सामाजिक अनुप्रयोगों में नवाचार के लिए प्रेरित किया जाता है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, परियोजना निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, विद्युत विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



