–जिला अस्पताल में आर्थों सर्जन डॉ अतुल सिंह ने महिला का किया सफल ऑपरेशन, कई अस्पताल से मायूस होकर लौटे थे महिला के परिजन
इस्लाम खां, प्रमुख संवाददाता ।
गोण्डा। जिला अस्पताल के आर्थों सर्जन डॉ अतुल कुमार सिंह ने एक बुजुर्ग महिला का ऑपरेशन कर उसके टूटे कूल्हे की हड्डी को दोबारा जोड़ने में सफलता प्राप्त की है। एक बुजुर्ग महिला के कूल्हे में लगी चोट से न सिर्फ़ हड्डियां अपने स्थान से अलग हट गईं थीं बल्कि टूट भी गईं थीं लेकिन चिकित्सक ने जांच कर स्थिति को समझने के बाद जटिल केस का सफल ऑपरेशन किया।
नगर के मोहल्ला महाराजगंज निवासी बुजुर्ग महिला जलीलुल निशा सुबह घर के शौचालय से निकलते समय उनका पैर फिसलने से फर्श पर गिर गईं थीं। गिरने से उनके एक कूल्हे में गंभीर चोटे आ गई थी। परिजन शकील अहमद ने बताया कि चोट लगने पर घर पर ही कुछ दर्द की दवा लाकर दी लेकिन आराम नही मिला । लेकिन जब दर्द ज्यादा बढ़ा तो एक अस्पताल में जांच कराई, जिसके रिपोर्ट में महिला के कूल्हे की हड्डी फैक्चर होना आया। जिसे देखते हुए परिजन उसके इलाज के लिए लखनऊ तक गए। लेकिन महिला की उम्र अधिक होने के चलते किसी डॉक्टर ने इलाज करने या ऑपरेशन करने का जोखिम नहीं उठाया जबकि उसके परिवार हर हाल में इलाज करा कर ठीक होने की उम्मीद लिए परेशान थे। मायूस लौट कर परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया वहां के
आर्थो सर्जन डा. अतुल सिंह को दिखाया। डाक्टर ने महिला मरीज को देख ऑपरेशन करने की बात कही। कई घण्टे चले. ऑपरेशन में चिकित्सक ने कूल्हे की हड्डियों को सही स्थान पर करके टूटी हड्डियों को सफलतापूर्वक जोड़ दिया।
(डॉ. अतुल सिंह)
कूल्हे का ऑपरेशन जटिल है : डॉ.अतुल
गोंडा । जिला चिकित्सालय के आर्थो सर्जन डा.अतुल सिंह ने बताया कि कूल्हे का ऑपरेशन काफी जटिल होता है। दूसरे बुजुर्ग मरीजों के ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण होता है, महिला का ऑपरेशन काफी ऐसे मरीज में खून की कमी, ब्लडप्रेशर, शुगर आदि की आप तौर पर समस्या रहती है। इस महिला की उम्र ज्यादा होने कारण उसमे कई चीजों की समस्या को ध्यान में रखकर उसे मेनटेन करते हुए सफलतापूर्वक ऑपरेशन गया। अब वह खतरे से बाहर है और पूरी तरह से स्वास्थ्य है । उन्होंने बताया कि इसी तरह से उन्होंने कुछ दिन पहले भी करनैलगंज क्षेत्र के एक 95 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति जीत बहादुर का आपरेशन करने कामयाबी मिली है। वह मरीज भी स्वस्थ्य है।



