फिर से मेडिकल स्टोर संचालन करता मिला झोलाछाप
झोलाछाप डॉक्टर का अवैध क्लीनिक सील
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
धानेपुर थाना क्षेत्र के कुतुबगंज बाजार में एक झोलाछाप डॉक्टर फिर से मेडिकल स्टोर और क्लीनिक का संचालन करने लगा। बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर अवैध मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।
यह मामला बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के राजेश यादव का है, जो कुतुबगंज बाजार में मेडिकल स्टोर की आड़ में क्लीनिक चला रहा था। जून में एक 12 वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत के बाद आरोपी को जेल भेजा गया था। मृतक की मां विमला देवी ने शिकायत की थी कि आरोपी जमानत पर रिहा होकर फिर से क्लीनिक चला रहा है।
ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो ने बताया कि मेडिकल स्टोर के संचालन के लिए कोई वैध प्रपत्र नहीं मिला, जिसके कारण इसे सील कर दिया गया। आगे की जांच जारी है।
बेलसर में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर सील
गोण्डा: बेलसर बाजार में ऊषा अल्ट्रासाउंड सेंटर को अवैध संचालन के आरोप में सील कर दिया गया है। एसीएमओ डॉ. आदित्य वर्मा ने निरीक्षण के दौरान पाया कि सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था। सूचना पर तरबगंज के नायब तहसीलदार चंदन जयसवाल की टीम ने कार्रवाई करते हुए सेंटर को सील किया।
सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर का रजिस्ट्रेशन न होने के कारण यह कदम उठाया गया। आगे की कार्रवाई जारी है।
स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सख्ती:
जिले में स्वास्थ्य विभाग अवैध मेडिकल स्टोर और डायग्नोस्टिक सेंटर पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और झोलाछाप डॉक्टरों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है।



