प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda:गोंडा में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर छात्र पंचायत के माध्यम से लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है आज इसी कार्यक्रम में छात्र पंचायत के 35वें दिन विकासखंड मुजेहना में अक्षय इंटर कॉलेज,भैया हनुमान दत्त इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज, धानेपुर बाजार, इंदिरा नगर आदि स्थानों पर छात्र चौपाल लगाकर माननीय मुख्यमंत्री जी को हजारों की संख्या में पत्र लिखा गया इस अवसर पर छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडेय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय हमारा हक है और इसके लिए लड़ाई हम सभी छात्रों को ही लड़नी पड़ेगी इसके लिए कोई और हमारी लड़ाई नहीं लड़ेगा तो हम सभी को आगामी 16 अक्टूबर को गोंडा की गांधी पार्क में पहुंच के छात्र पंचायत की महारैली के कार्यक्रम को सफल बनाना है ।
इसीलिए आज के दिन हम सभी आपके स्कूल पर आप सभी को छात्रों व शिक्षकों को आमंत्रित करने आए हैं वह मुजेहना संयोजक गनीअंसारी ने बताया कि छात्र पंचायत का आज मुजेहना विकासखंड में कार्यक्रम था जिसमें हजारों छात्रों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है तथा 15 तारीख तक छात्र चौपाल लगाकर व घर-घर जाकर लोगों को आगामी 16 अक्टूबर के लिए आमंत्रित किया जाएगा इस अवसर पर शुभम पांडेय,अंकित सिंह, विशाल तिवारी,प्रताप वर्मा ,अनु तिवारी ,अजय कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे



