नए मंडलायुक्त बने शशि भूषण लाल सुशील
मुख्यालय पहुंचकर सम्भाला कार्यभार, विभागीय अफसरों और कर्मियों के साथ की संक्षिप्त बैठक
मीडिया से मुखातिब होकर गिनाई प्राथमिकताएं
मतगणना और कानून व्यवस्था उनकी पहली प्राथमिकता इसके अलावा मंडल के जिलों की बाढ़ जैसी समस्याओं से निबटने के लिए सम्भाला मोर्चा
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
शशि भूषण लाल सुशील को देवी पाटन मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है। उन्होंने शनिवार को मुख्यालय पहुंचकर जॉइन कर लिया। मंडल के आयुक्त रहे योगेश्वर राम मिश्र के सेवानिवृत्त होने के बाद शासन ने शशि भूषण लाल सुशील को देवी पाटन मंडल में शुक्रवार को तैनात किया गया था। ज्वाइनिंग के बाद वे विभागीय अफसरों और कर्मचरियों से मिले, उनके साथ संक्षिप्त बैठक की और अपनी प्राथमिकताओं से सभी को अवगत कराया।
श्री शशि भूषण लाल सुशील वर्ष 2001 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में वह दुग्ध आयुक्त के पद पर तैनात थे। वह सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं। शशि भूषण गाजियाबाद, बुलंदशहर, एटा व संभल के डीएम भी रह चुके हैं। वर्ष 2012 में बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव भी रहे। अब उन्हे देवी पाटन मंडल का कमिश्नर बनाया गया है।
ज्वाइनिंग के बाद मंडलायुक्त ने कहा कि मतगणना समेत निर्वाचन कार्य की प्रक्रिया को पूरा कराना अभी उनकी प्राथमिकता में है। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने पर फोकस रहेगा। जिले की समस्याओं प्राकृतिक आपदाओं को लेकर समीक्षा करते हुए बाढ़ क्षेत्र आदि का भौतिक सत्यापन भी वे करेंगे। मंडल के चारो जिलों और पड़ोसी देश नेपाल की सीमाओं आदि पर भी पूरी नजर रहेगी।



