*👉जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की डीएम ने ली बैठक*

*👉 नगर निकाय से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण पर डीएम ने दिया जोर*

Gonda News ::
– शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति/ जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न की गई। जिसमें उन्होंने इस वर्ष कराये गये वृक्षारोपण स्थल के जियो टैगिंग की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग मिले लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण करायें तथा सभी विभाग वृक्षारोपण कार्य में बेहतर प्रगति करके दिखाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के नालों एवं ड्रेन काचीनीकरण करते हुए वाटर ट्रीटमेंट संयंत्र लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में वेटलैंड को अतिक्रमण एवं जलकुंभी से मुक्त किया जाए साथ ही जो वेटलैंड मृत हो चुके हैं उन्हें पुनर्जीवित किया जाए। साथ ही उन्होंने खान निरीक्षक को अवैध खनन रोकने के निर्देश दिये। साथ ही डीएम ने स्थानीय निकाय से जनित नागरिक ठोस अपशिष्ट के अंतिम निस्तारण, अस्पतालों से उत्पन्न होने वाले बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण करने, सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला, डीपीआरओ सहित सभी संबंधित अधिकारी का उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *