नगर निकायों को मिली 50 करोड़ की सौगात,

मंत्री एके शर्मा बोले– पाकिस्तान का नाम होना चाहिए पापिस्तान

बेलसर, तरबगंज, धानेपुर और करनैलगंज में विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, विपक्ष पर साधा निशाना

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता 

Gonda News

गोंडा

उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने रविवार को गोंडा जनपद के विभिन्न नगर निकाय क्षेत्रों में करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 180 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों और पाकिस्तान पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि “आतंक का पर्याय बन चुके पाकिस्तान का नाम अब पापिस्तान कर देना चाहिए।”

बेलसर और तरबगंज में विकास योजनाओं की झड़ी

मंत्री ए.के. शर्मा ने नगर पंचायत बेलसर में 179.75 लाख रुपये से नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद नगर पंचायत तरबगंज में भी समान लागत के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। बेलसर में 11 करोड़ रुपये की 32 परियोजनाएं तथा तरबगंज में 9 करोड़ रुपये की 28 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबियां भी सौंपीं।

नगर निकायों में विकास की बयार

गोंडा जिले के नगर निकायों में कुल 50 करोड़ की लागत से 180 परियोजनाओं की शुरुआत की गई। इसमें प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद नवाबगंज में 2 करोड़ के 18 कार्य, कर्नलगंज में 7 करोड़ के 16 कार्य, गोंडा में 50 लाख के 10 कार्य, धानेपुर में 13 करोड़ के 52 कार्य, परसपुर में 3 करोड़ के 7 कार्य, मनकापुर में 2 करोड़ के 6 कार्य, कटरा में 1 करोड़ के 4 कार्य और खरगपुर में 2 करोड़ के 7 कार्य शामिल हैं।

विधायक ने रखी नई मांगें, मंत्री ने दिया भरोसा

विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने तरबगंज और बेलसर में बारात घर, चंदीपुर व मुकुंदपुर में विद्युत उपकेंद्र, और तरबगंज में विद्युत शवदाह गृह की मांग को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने इन मांगों पर गंभीरता से विचार का आश्वासन दिया।

धानेपुर में अटल भवन का लोकार्पण, सांस्कृतिक विरासत पर दिया जोर

नगर विकास मंत्री ने धानेपुर नगर पंचायत के नव निर्मित प्रशासनिक अटल भवन का लोकार्पण किया। साथ ही 8 परियोजनाओं का उद्घाटन और 51 का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मुगलों ने हमारी सांस्कृतिक धरोहरों को तोड़ने का काम किया, और पूर्ववर्ती सरकारों ने उनकी उपेक्षा की। भाजपा सरकार इन धरोहरों को संवारने का कार्य कर रही है।

करनैलगंज में हुआ भव्य स्वागत, ट्रैफिक विवाद में हुई नोकझोंक

करनैलगंज पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में मंत्री का भव्य स्वागत किया। इसी दौरान मंत्री के काफिले में चल रहे विधायक प्रतिनिधि शंकर प्रताप सिंह उर्फ गुरु का वाहन ट्रैफिक में पीछे रह गया। वैकल्पिक मार्ग के निर्देश को लेकर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में कहासुनी हो गई। उपनिरीक्षक सरफराज खान और कार्यकर्ता गुड्डू सिंह के बीच नोकझोंक भी हुई, लेकिन कोतवाल श्रीधर पाठक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।

भविष्य की योजनाओं पर मंत्री का भरोसा

मंत्री शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में नगर निकायों को भरपूर बजट मिल रहा है, जो पहले लाखों में आता था, अब करोड़ों में है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बेलसर को प्रदेश की सबसे सुंदर नगर पंचायत बनाया जाएगा और विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी।

इस अवसर पर विधायक प्रेम नारायण पांडेय, करनैलगंज विधायक अजय सिंह, मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी, गौरा विधायक प्रभात वर्मा, मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, कटरा बाजार विधायक बावन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, नगर निकायों के चेयरमैन, पूर्व प्रमुख, पार्टी पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ब्लॉक प्रमुख मनोज पांडे

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *