प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
म्यूनिसिपल प्राइमरी पाटशाला के आंगन भी उगी झाड़ी नुमा घासें
सांप सरीखे जहरीले जंतुओं से बच्चों पर मंडराता है खतरा
गोण्डा, संवाददाता। साफ सफाई के प्रति नगर पालिका की अनदेखी का इससे बड़ा और कौन सा उदाहरण हो सकता है कि जब अपने ही स्कूल की सफाई पालिका नहीं करा रही है। नगर पालिका का यह स्कूल कहीं दूर भी नहीं है बल्कि टाउनहाल से सटा हुआ है। बल्कि टाउनहाल में विभागीय अधिकारी कर्मचारी आकर आए दिन बैठते हैं। अनदेखी के कारण इस म्यूनीसिपल प्राइमरी पाठशाला के आंगन में झाड़ीनुमा घासें उग आई हैं। सांप बिच्छू के डर से स्कूल छोड़कर भागने तक की नौबत शिक्षक व बच्चों पर बन आती है।
ने गुरूवार को स्कूल का जाएजा लिया, स्कूल के आंगन में बड़ी बड़ी घासें उग आई मिली। बताया गया कि आए दिन आंगन के घास के बीच जहरीले साप को जाते देखा जा रहा है ऐसे में उमस भरे इस समय शिक्षक व नन्हें बच्चों के सिर खतरा मंडराता रहता है। विद्यालय के शैचालय तक जाने में भी बच्चे डरे रहते हैं और शिक्षिकाओं के सामने भी खतरा रहता है।
नगर पालिका के हाथों में है स्कूल का प्रबंधन : स्कूल का प्रबंधन नगर पालिका के ही हाथों में है। इसके संसाधनों व ढांचागत विकास की जिम्मेदारी नगर पालिका के पास है इसके बावजूद भी नगर पालिका अपने दायित्वों के निर्वहन से कतराई हुई है। पूरे शहर के साफ सफाई का जिम्मा उठाने वाली पालिका मौजूदा समय में अपने स्कूल के मैदान को साफ नहीं करा रही है बल्कि यह कार्य उसके लिए घंटे दो घंटे भर का है।
स्वच्छता की डीएम की अपील भी सुन लें तो साफ हो जाए स्कूल : डीएम नेहा शर्मा ने व्यापक स्वच्छता अभियान की शुरूआत की है। उन्होंने स्वच्ठ शहर की रेटिंग के लिए अलग से अपील तो की है साथ मे ंही लोगों से कहा कि वे अपने आसपास सफाई कराना सुनिश्चित करें। मगर नगर पालिका इस पर मानो गौर ही नहीं कर रही हे। इस सम्बन्ध में ईओ संजय मिश्रा ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं है, साफ सफाई करायी जायेगी।



