नन्ही आद्या ने बढ़ाया जिले का मान… मिल रहा सम्मान
शिवा कंपटीशन हब ने नन्हीं आद्या को किया सम्मानित…
यूपीएससी और एसएससी जैसी बड़ी परीक्षाओं की तैयारी कराता है शिवा कम्पटीशन हब
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोण्डा। गत दिनों जिले के न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी निवासी परिषदीय शिक्षक अरुण मिश्र की पुत्री आद्या मिश्रा का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। जिसको लेकर प्रशासन सहित शहर के कई नामचीन हस्तियों ने जिले का नाम रोशन करने वाली नन्ही आद्या को सम्मानित किया है इसी क्रम में जिले के प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान शिवा कंपटीशन हब ने रविवार को एक सम्मान समारोह आयोजित कर नन्ही आद्या और उसके पिता को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची नन्ही आद्या का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया तत्पश्चात आद्या मिश्रा ने वहां उपस्थित सभी लोगों को संविधान की प्रस्तावना सुनाया। आपको बता दें आद्या मिश्रा ने देश के सबसे कम उम्र के बच्चे द्वारा सबसे कम समय में संविधान के प्रस्तावना सुनाकर अपनी मेधा और स्मरण शक्ति का परिचय दिया है जिसके कारण इसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक अजय पाठक ने कहा मुश्किल नहीं है कुछ भी बस ठान लीजिए अपने सपने को पहचान लीजिए अर्थात जीवन में सब कुछ संभव है जो आप ठान लेते हैं और उस पर लंबे समय तक कार्य करते रहते हैं वह आपके जीवन में प्राप्त हो सकता है एक दूसरी बात संगत ही गुण होते हैं संगत ही गुण जाएं बांस फ़ांस और मिश्री एकइ भाव बिकाएं अर्थात जैसी संगत होती है वैसी ही रंगत हो जाती है उन्होंने कहा अरुण जी का परिवार पढ़ा लिखा और शिक्षित है अरुण मिश्रा स्वयं भी उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग के परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और उनकी इच्छा है कि संविधान की बातें जन-जन तक पहुंचे अतः उन्होंने इसकी शुरुआत अपने घर से कर दी है। कार्यक्रम में दिलीप जायसवाल संजू मिश्रा दिव्यांशु सुमित आशीष मिश्र आदित्य अरुण और राज मिश्र और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन दिलीप जायसवाल ने किया ।



