मुख्य सेविकाओं की तैनाती के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच, 1 से 7 सितम्बर तक दर्ज कर सकेंगी वरीयता
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News

गोंडा।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित मुख्य सेविका मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिए गए हैं। अब शासन के निर्देशानुसार चयनित मुख्य सेविकाओं को उनके जनपदवार तैनाती हेतु ऑनलाइन पोर्टल पर वरीयता भरने का अवसर दिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कुल 2425 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से गोंडा जिले की 37 मुख्य सेविकाओं को लखनऊ में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। अब इन सभी सेविकाओं को अपने-अपने जनपद में तैनाती के लिए वरीयता देनी होगी। इसके लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने एक विशेष पोर्टल https://icdspreference.upsdc.gov.in विकसित किया है। उन्होंने बताया कि यह पोर्टल 1 से 7 सितम्बर 2025 तक अभ्यर्थियों के लिए खुला रहेगा। चयनित मुख्य सेविकाएं इस अवधि में किसी भी समय रात 12 बजे तक अपनी वरीयताएं ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगी। लॉगिन करने के लिए अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी का उपयोग करना होगा। सफल लॉगिन के बाद पोर्टल पर उपलब्ध सभी जनपदों की सूची में से अभ्यर्थी अपनी पसंद के अनुसार वरीयता भर सकेंगी। डीपीओ संजय कुमार ने स्पष्ट किया कि पोर्टल पर वरीयता दर्ज करना अनिवार्य है। सभी अभ्यर्थियों को अपनी पसंद के जनपद का चयन कर उसे अंतिम रूप से लॉक करना होगा। लॉक करने से पहले वरीयता को संशोधित करने का विकल्प मिलेगा, किंतु एक बार लॉक करने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा। वरीयता लॉक होने के बाद संबंधित मोबाइल नंबर पर पुष्टि का एसएमएस भी भेजा जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि पोर्टल पर दर्ज वरीयताओं को लॉक करने के बाद मुख्य सेविकाएं उनका प्रिंट भी निकाल सकेंगी। चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती परीक्षा में प्राप्त अंकों तथा उनकी दर्ज वरीयताओं के आधार पर की जाएगी। इस प्रक्रिया की पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार ने यह भी कहा कि यदि किसी अभ्यर्थी को पोर्टल पर लॉगिन करने या वरीयता दर्ज करने में कोई तकनीकी समस्या आती है तो वह सीधे जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकता है। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन पोर्टल पर भी तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने चयनित मुख्य सेविकाओं से अपील की कि वे समय रहते अपनी वरीयताएं दर्ज कर प्रक्रिया को पूर्ण करें, ताकि विभाग द्वारा तैनाती कार्य समयबद्ध और सुचारु रूप से संपन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *