नवाबगंज की बहादुरा ग्राम पंचायत में कमला देवी बनीं प्रधान, दशरथ और रमपता ने भी जीती प्रधानी 

पांच साल के पूर्ण कार्यकाल के लिए बहादुरा में हुआ है चुनाव, जिले की अन्य प्रधान की सीटों के लिए प्रधान पद के बचे हुए कार्यकाल के लिए हुआ है उपचुनाव, अगले वर्ष फिर होंगे सामान्य पूर्णकालिक चुनाव
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। जिले के तीन ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालयों पर कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। इटियाथोक ब्लॉक की ग्राम पंचायत बिनुहनी में दशरथ लाल, परसपुर के परेटा से रमपता तथा नवाबगंज ब्लॉक के बहादुरा गांव से कमला देवी ने जीत हासिल की। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को निर्वाचन अधिकारियों द्वारा प्रमाणपत्र सौंपे गए। समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण ने बताया कि इस उपचुनाव में कुल 69 पदों के लिए मतदान हुआ था, जिनमें से अधिकांश पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए।

बहादुरा ग्राम पंचायत में कमला देवी ने मारी बाजी

नवाबगंज विकास खंड की बहादुरा ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए मतगणना हुई। यह सीट पिछड़ी महिला के लिए आरक्षित थी, जिसमें चार महिला उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। कुल 3894 मतदाताओं में से 2166 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना के बाद कमला देवी ने 1023 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मीरा देवी को 232 वोटों से पराजित किया। मीरा देवी को 791, विद्या देवी को 250 और सुरजा देवी को मात्र 11 मत प्राप्त हुए, जबकि 91 मत अवैध घोषित किए गए। निर्वाचन अधिकारी अरुण सिंह ने विजयी प्रत्याशी कमला देवी को प्रमाणपत्र सौंपा।

बिनुहनी ग्राम पंचायत में दशरथ लाल बने प्रधान

इटियाथोक ब्लॉक की ग्राम पंचायत बिनुहनी में हुए प्रधान पद के उपचुनाव की मतगणना में दशरथ लाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष कुमार को 204 मतों से हराया। दशरथ लाल को कुल 448 मत मिले, जबकि संतोष कुमार को 244 मत प्राप्त हुए। छह उम्मीदवारों के बीच हुए इस चुनाव में मतदान बुधवार को संपन्न हुआ था। शुक्रवार सुबह 8 बजे से आरओ मनोज कुमार की निगरानी में मतगणना शुरू हुई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडे पुलिस फोर्स के साथ मतगणना स्थल पर तैनात रहे। समर्थकों ने विजय जुलूस निकालकर दशरथ लाल का स्वागत किया।

परसपुर में रमपता को मिली प्रधानी में जीत

ग्राम पंचायत परेटा में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में कुल 803 मतदाताओं में से 463 ने मतदान किया। मतगणना के दौरान विजयी प्रत्याशी रमपता को 239 मत मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्रीमती को 164 और प्यारी को 32 वोट प्राप्त हुए। 28 मत अवैध घोषित किए गए। निर्वाचन अधिकारी जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार ने विजयी प्रत्याशी रमपता को प्रमाणपत्र सौंपा।

चुनाव में ये सभी रहे अन्य निर्विरोध विजेता

झंझरी ब्लॉक क्षेत्र की इमरती विसेन ग्राम पंचायत में प्रधान पद पर निर्विरोध चुनी गईं बीनू सिंह को भी आरओ द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया। इस मौके पर बीडीओ सत्य प्रकाश पांडे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष मिश्रा, राम प्रताप सिंह, अमर नाथ आदि ने उन्हें बधाई दी।

कड़ी सुरक्षा में हुई मतगणना, सतर्क रही पुलिस 

मतगणना के दौरान सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल तैनात रहे। आरओ और अन्य निर्वाचन अधिकारियों ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

समर्थकों ने मनाया जश्न 

ग्राम पंचायत चुनावों के परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विजयी उम्मीदवारों का स्वागत किया और मिठाइयां बांटीं। सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने अपने गांवों के विकास के लिए तत्पर रहने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *