**नवीन सब्जी फल मंडी रही पूर्ण रूप से बंद, हर महीने की 1 तारीख को रहेगा अवकाश**
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
आज दिनांक 1 सितंबर 2024 को नवीन सब्जी फल मंडी पूरी तरह से बंद रही। मंडी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहत अली, महामंत्री शहजादे राइनी और अन्य प्रमुख सदस्यों के नेतृत्व में यह फैसला लागू किया गया, जिसमें सभी किसान, व्यापारी और आढ़तियों ने पूर्ण सहयोग किया।
मंडी के गेट पर मौजूद लोगों को जागरूक किया गया कि हर महीने की 1 तारीख को मंडी बंद रहेगी। व्यापारियों ने आग्रह किया कि लोग अपनी जरूरत की सब्जियां और फल एक दिन पहले ही खरीद लें, ताकि किसी को असुविधा न हो।
इस बंद के दौरान मंडी में कोई भी व्यापारिक गतिविधि नहीं हुई, और मंडी समिति के सदस्य रामू मौर्य, हफीज चमन, बच्चन, राजेंद्र यादव, बाबू गुलाम, हनीफ मुखिया, बबलू चौधरी और पलई भी इस मौके पर उपस्थित रहे।



