**नवीन सब्जी मंडी के विकास के लिए विशेष बैठक, रफीक रैनी बने उपाध्यक्ष**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा: आज, 27 अगस्त 2024, मंगलवार को गोंडा के फल एवं सब्जी मंडी में मरहूम नजर मोहम्मद साहब की दुकान पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंडी की वर्तमान समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहत अली और महामंत्री शहजादे रैनी के नेतृत्व में जलभराव, पशु, साफ-सफाई, बिजली और पानी की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाया गया। इसके अलावा, हर माह की पहली तारीख को मंडी बंद रखने का भी निर्णय लिया गया। इस निर्णय पर सभी उपस्थित सदस्यों ने सहमति जताई।
बैठक में कई प्रमुख नेता और सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने मंडी के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। इनमें उपाध्यक्ष ताज मोहम्मद, शाहान अख्तर, रामू मौर्य, और मीडिया प्रभारी बबलू चौधरी सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता रफीक रैनी को गोंडा सब्जी मंडी एसोसिएशन का उपाध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी गई। व्यापारियों ने रैनी की सक्रियता और समर्पण को देखते हुए सर्वसम्मति से उन्हें इस पद के लिए चुना। रफीक रैनी ने व्यापारियों का धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि वह मंडी के विकास और व्यापारियों के हितों के लिए निरंतर संघर्ष करते रहेंगे।
रफीक रैनी के मनोनयन पर क्षेत्र के कई प्रमुख नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया। इस मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज, मेहंदी हसन, राहत अली, सईद नेता, और अन्य ने खुशी जाहिर की। सभी ने एकजुट होकर मंडी की बेहतरी के लिए काम करने का संकल्प लिया।



