प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

गोंडा /स्थानीय श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज के ललिता शास्त्री सभागार में शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद् के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ । जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० रवीन्द्र कुमार ने नव निर्वाचित अध्यक्ष मुक्ता राम, उपाध्यक्ष सतीश कुमार दीक्षित, मन्त्री छेदी राम चौबे, उपमन्त्री शिव कुमार व कोषाध्यक्ष देव प्रकाश को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी, तदुपरान्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद् के अध्यक्ष मुक्ता राम ने मनोनीत कार्यकारिणी सदस्य राम भवन सिंह, विजय सिंह, शअमरजीत वर्मा, राज कुमार माथुर, बाबू लाल, गुरू प्रसाद, देवेन्द्र नाथ एवं राम भरोस को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी ।

शपथ ग्रहण के उपरान्त मुख्य अतिथि ने पदाधिकारियों के स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन की मंगलकामना की । विशिष्ट अतिथि डॉ० अशोक कुमार यादव ने अपनी शुभकामना देते हुए परिषद् के सभी सदस्यों को एकजुट रहने की अपील की । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व अध्यक्ष राम कुमार नवीन ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए उपस्थित लोगो के प्रति आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष हनुमान प्रसाद यादव, निवर्तमान मंत्री सुखदेव प्रसाद, मोहन, प्रेम कुमार, शरद कुमार पाठक, राकेश कुमार मिश्र (ई०डी०पी०सेल प्रभारी), मेंहदी हसन, आशुतोष श्रीवास्तव, पंकज लाल श्रीवास्तव, आकाशदीप, रोहित सिंह, शोभा राम, आशा सोनी, पूर्णिमा, दीपक कुमार वर्मा, तपस्या प्रसाद , शंकर दयाल , रमेश कुमार राम रूप, पंकज वर्मा एवं राम कुमार आदि उपस्थित रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *