प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

*विभिन्न खेलों से खिला रहा कालेज का आँगन*

*छात्राओं की महिला क्रिकेट टीम , स्टाफ महिला क्रिकेट टीम पर पड़ी भारी*

Gonda News ::
एससीपीएम कालेज में चल रहे पंचम एससीपीएम खेल महाकुभ्भ 2023 के दूसरे दिन शनिवार को दो पालियों में विभिन्नि खेलों का आयोजन किया गया। खेल की पहली पाली में मुख्य अतिथि कैसरगंज सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार जानकी शरण द्विवेदी रहे। खेल की द्वितीय पाली में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह एवं एलबीएस पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो रवीन्द्र कुमार पाण्डेय एवं गीता इन्टरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक रंगेश रहे। खेल महाकुम्भ के दौरन अन्य अतिथि जैसे मशहूर क्रिकेटर चॉद खान एवं श्री ज्योती पाण्डेय का भी आवागमन रहा।

 

 

संस्थान के चेयरमैन डा. ओएन पाण्डेय एवं अध्यक्ष अलका पाण्डेय ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
पहली पाली में महिला क्रिकेट, एससीपीएम स्टाफ एवं महिला एससीपीएम नर्सिंग टीम की छात्राओं के बीच खेला गया, जिसमें निर्सिंग की छात्राओं की टीम विजेता रही। पुरूष क्रिकेट के दो मैच कराये गये , पहला मैच एससीपीएम आयुर्वेद बी एवं एससीपीएम नर्सिंग के बीच खेला गया जिसमें आयुर्वेद की टीम विजेता रही। एवं दूसरा मैच एससीपीएम आयुर्वेद ए और एससीपीएम पैरामेडिकल, टीम के बीच खेला गया जिसमें पैरामेडिकल की टीम ने विजय प्राप्त की।
फीमेल बास्केट बॉल जो कि एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल एवं एससीपीएम पैरामेडिकल कालेज बीच खेला गया , जिसमें पैरामेडिकल टीम विजेता रही। खो-खो एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल एवं एससीपीएम कालेज आफ नर्सिंग के बीच खेला गया जिसमें नर्सिंग टीम ने विजय हासिल की । महिला बास्केट बॉल का दूसरा मैच एससीपीएम कालेज आफ फार्मेसी व एससीपीएम नर्सिंग कालेज के बीच खेला गया जिसमें फार्मेसी टीम विजेता रही। खो-खो का दूसरा मैच एससीपीएम कालेज आफ फार्मेसी कालेज और फैकल्टी के बीच खेला गया , जिसमें फैकल्टी टीम विजेता रही। महिला बैडमिन्टन का मैच एससीपीएम आयुर्वेद एवं एस.सी.पी.एम. नर्सिंग के बीच खेला गया , जिसमें आयुर्वेद की टीम ने विजय हासिल की। दूसरे दिन के खेल महाकुम्भ के आयोजन में स्वागताकांक्षी संस्था के निदेशक श्री अजिताभ दूबे, प्रशासक धीरज कुमार दूबे, संस्थान के समस्त विभागों के प्राचार्य एवं समस्त विभागों के स्टाफ एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *