प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
*खेल में खेल से खेल हुआ खराब*
*खेल का मैदान बन गया अखाड़ा*
*कालेज प्रशासन ने कहा विवाद आरोपी छात्रों के माफी मांगने के बाद सुलझ गया*
*कार्रवाई की मांग करती छात्राएं सड़क पर उतर आईं थीं*
*नर्सिंग फैकल्टी से भिड़ गया आयुर्वेद की फैकल्टी*
*खेल में शिकस्त को पचा नहीं पाने वाले आयुर्वेद फैकल्टी के लड़कों ने नर्सिंग की लड़की को दिया था धक्का*
Gonda News ::
एससीपीएम खेल महाकुम्भ 2023 की पांचवी कड़ी मे उस समय कड़वाहट सामने आ गई कि जब कॉलेज के दो फैकल्टी आपस में भिड़ गए। मंगलवार को छात्राओं के बीच कबड्डी का खेल हो रहा था जिसमें नर्सिंग फैकल्टी की छात्राओं ने जीत अर्जित करते हुए आयुर्वेद फैकल्टी की छात्राओं को शिकस्त दी थी। हार होते ही दर्शक दीर्घा मे खड़े आयुर्वेद के छात्र कहासुनी करने लगे। बात बढ़ गई तो किसी छात्र ने एक छात्रा को धक्का दे दिया। बुधवार को नर्सिंग की छात्राएं सड़क पर उतर कर दोषी पर कारवाई की मांग करने लगी।
एससीपीएम मेडिकल कॉलेज के प्रशासक धीरज दुबे ने बताया कि मंगलवार को कबड्डी का गेम था बच्चियों के बीच इस खेल मे नर्सिंग और आर्युवेद की बच्चियां खेल रही थी, आर्युवेद की बच्चियों को शिकस्त मिली थी, दर्शक दीर्घा मे खड़े आयुर्वेद के किसी एक बच्चे ने हार पर नर्सिंग की एक बच्ची को धक्का दिया था। कल बच्चो की बीच धक्का मुक्की हुई थी। जिसे शांत करा लिया गया था। मगर बुधवार को एक बार फिर लड़किया माफी मांगने की जिद सड़क पर उतर कर करने लगी। पुलिस और कॉलेज प्रशासन की मौजूदगी में लड़कों ने सार्वजनिक माफी मांग ली है विवाद पूरी तरह से समाप्त हो गया है।



