प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
विश्वविद्यालय स्थापना के लिए निकाली पदयात्रा
तहसीलदार को सौंपा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन
गोंडा। जनपद के डोमाकल्पी में विश्वविद्यालय की स्थापना कराये जाने की मांग को लेकर अभियान लगातार जारी है। शनिवार को विश्वविद्यालय बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ो लोगों ने परसपुर विकासखंड मुख्यालय से तहसील करनैलगंज तक पदयात्रा निकालकर मुख्यमंत्री से डोमाकल्पी में विश्वविद्यालय की स्थापना किए जाने की मांग की। पदयात्रा में शामिल लोगों ने रास्ते भर विभिन्न प्रकार के नारे लगाते हुए विश्वविद्यालय स्थापना के लिए आवाज बुलंद किया। गाजे बाजे के साथ कड़ी धूप में निकली पदयात्रा दोपहर लगभग 2 बजे तहसील कार्यालय पहुंची।
यहां उपस्थित तहसीलदार करनैलगंज मनीष कुमार व क्षेत्राधिकारी करनैलगंज चंद्रबली शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि पूर्व में डोमाकल्पी में स्थित भूमि का चयन विश्वविद्यालय के लिए किया गया था। यहां से स्थानांतरण किया जाना जनपद वासियों के साथ अन्याय होगा। विश्वविद्यालय का निर्माण डोमाकल्पी में ही कराया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में पदयात्रा के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, यात्रा के संयोजक दिग्विजय सिंह, परसपुर विकास मंच के डॉ अरुण सिंह, डोमाकल्पी के पूर्व प्रधान अरविंद पांडेय, रंजीत प्रताप सिंह, बृजेश कुमार गोस्वामी, अभिषेक सिंह, बलजीत सिंह, अंकित सिंह, शुभम, अलख राम, आनंद कुमार सोनी, दुर्गेश कुमार सिंह, इंसान अली, अरविंद कुमार शुक्ला, विकास सिंह, हरिओम शुक्ला, अवधेश तिवारी, शिवम शुक्ला, संदीप पांडेय, मन बहाल सिंह, अनूप यादव, विनय कुमार, अशोक कुमार पांडेय, प्रियांशु सिंह सहित दर्जनों युवाओं ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी व महामंत्री ओमप्रकाश यादव ने विश्वविद्यालय की मांग को लेकर एसोसिएशन की ओर से समर्थन दिया तथा तहसीलदार को इस संबंध में समर्थन पत्र भी दिया।



