डॉ ओएन पांडे ने अपील की “आइये एक पेड़ माँ के नाम लगाए”
सभी ने दोहराया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News ::

एससीपीएम हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड निकट दुख हरण नाथ मंदिर स्टेशन रोड द्वारा हरियाली महोत्सव 2024 के हरीतिमा-अमृत वन पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत सभी डॉक्टर्स द्वारा पौधों का वृक्षारोपण किया गया ।
जिसका शुभारंभ एससीपीएम ग्रुप के चेयरमैन डॉ ओएन पांडेय स, संस्था की अध्यक्ष अल्का पांडेय एवं संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ. आयुष पाण्डेय (सर्जन ), डॉ. रुखसार पाण्डेय (रेडियोलॉजिस्ट) व डॉ.अजय प्रताप सिंह (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. सोनम मित्तल ( स्त्री एवं प्रसूति रोग), डॉ. शेख जाफ़र (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. केके मिश्रा (पैथोलॉजी), डॉ. एनके पांडे (बीएएमएस), डॉ. क्षितिज शरण (गैस्ट्रोएंटरोलॉजी), डॉ. सत्यजीत पांडा (न्यूरो सर्जरी), डॉ. पारिजात सिंह (दंत चिकित्सा), डॉ. सागरिका महापात्रो (न्यूरोलॉजी) द्वारा किया गया। कॉलेज के निदेशक अजिताभ दुबे ने बताया कि पौधरोपण अभियान कॉलेज ने चलाया है, लोगों को पर्यावरण संरक्षण की महत्ता के बारे में जानकारी दी जा रही है। कॉलेज के प्रशासक धीरज दुबे ने अभियान को गति देने के लिए छात्रों को भी कृत संकल्पित होने को कहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *