इस्लाम खां प्रमुख संवादाता
– राखी बांधने पर पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को दिए उपहार।
गोंडा। नगर कोतवाली गोण्डा के परिसर में आज बुधवार को नन्हे मुन्ने बच्चों ने पुलिस अधिकारियों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया l इस अवसर पर सेंट जेवियर्स स्कूल मालवीय नगर के तमाम छोटे बच्चे क्लास टीचर के साथ नगर कोतवाली पहुंच कर नगर कोतवाल संजय कुमार गुप्ता तथा थाने में तैनात अन्य पुलिस पदाधिकारियों की कलाई पर राखी बांधी l इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने भी उत्साह पूर्वक कतार में खड़े होकर स्कूली बच्चों से राखी बंधवाई l छात्राओं ने तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी एवं उनके लंबी उम्र की कामना की l इस अवसर पर पुलिस पदाधिकारियों ने भी भाई का फर्ज निभाते हुए बहनों को स्नेह जताकर उपहार दिया l
प्रभारी निरीक्षक ने छोटी बच्चियों का पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया और उनका उत्साहवर्धन किया l स्कूली छात्राओं द्वारा रक्षा सूत्र बांधे जाने से आह्लादित थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व विशेष रूप से भावनाओं और संवेदनाओं का पर्व है ।
स्नेह और उत्साह से बनाई गई यह राखियां जिन्दगी में निरन्तर अच्छा काम करने के लिए उत्साह बढ़ा देती हैंl यह पर्व भाई-बहन के रिश्तो की अटूट डोर का प्रतीक है l इस अवसर पर सनाया यादव, वैष्णवी सिंह,अदीबा,अस्मिता सैनी, इनाया खान, अपराजिता पांडेय , युविका पांडेय, अनाया चौधरी अक्षिता सिंह तथा अभिनव पटेल आदि छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक गौरव उपाध्याय, शिक्षका साक्षी सिंह आदि उपस्थित रहे l



