बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी के 98वें बलिदान दिवस के अवसर पर मंगलवार को गोंडा पुलिस ने एक अनुकरणीय पहल की। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस लाइन के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डीआईजी अमित पाठक ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।

एसपी विनीत जायसवाल, एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत, और एएसपी पश्चिमी राधेश्याम राय ने स्वयं रक्तदान कर पुलिसकर्मियों को प्रेरित किया। इस दौरान कुल 26 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया।

एसपी विनीत जायसवाल ने कहा, “पुलिस समाज का हिस्सा है और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है। रक्तदान एक पुनीत कार्य है, जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है।”

रक्तदान शिविर के साथ ही पुलिस लाइन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया गया। शिविर में डॉ. पीपी पाण्डेय, डॉ. आनंद, डॉ. शिवांगी राज, नेत्र परीक्षण अधिकारी अमित तिवारी और फार्मासिस्ट विनोद वर्मा की टीम ने सहयोग दिया। यहां पुलिसकर्मियों का रक्तचाप, नेत्र जांच, और अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए।

शिविर के दौरान सीओ सदर शिल्पा वर्मा, आरआई राकेश सिंह, तेज प्रताप सिंह, प्रशांत मिश्र, और प्रतिभा सिंह जैसे अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की और बलिदान दिवस के महत्व को याद करते हुए अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

एसपी ने पुलिसकर्मियों और आम जनता से अपील की कि वे रक्तदान के महत्व को समझें और समाजहित में आगे बढ़कर योगदान दें। उन्होंने कहा, “रक्तदान से किसी जरूरतमंद को नया जीवन मिल सकता है। हमारा प्रयास है कि पुलिस बल हमेशा समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाएं। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि समाज की सेवा केवल ड्यूटी तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे आगे बढ़कर भी लोगों की मदद की जा सकती है। बलिदान दिवस पर आयोजित इस शिविर ने न केवल शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की बल्कि मानवता के प्रति पुलिस के योगदान का भी बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *