प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
गोण्डा, संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र झंझरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रानीपुरवा में ग्राम शिक्षा चौपाल का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी
सम्मय प्रसाद पाठक ने हिस्सा लिया। ग्राम प्रधान शिव बहादुर पाण्डेय के अलावा ग्रामीण व विद्यालय में पढ़ रहे अभिभावकों के बच्चों ने हिस्सा लिया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी पाठक ने कहा कि सभी अभिभावक बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। बेटियों को पढ़ाएं और उन्हें बेटों की तरह उच्च शिक्षित करें।
प्रधान शिव बहादुर पाण्डेय ने अभिभावकों व शिक्षार्थियों को सम्बोधित किया व सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन नोडल संकुल अतुल कुमार शुक्ल ने किया। फिर इसमें सभी उपस्थित लोगों का नाम लिख दीजिए। एसआरजी कमलेश पाण्डेय, राहुल, हेमंत, राहुलदेव, संजीव मिश्रा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। प्रभारी प्रधानाध्यापिका ममता मिश्रा ने कहा कि ऐसे आयोजन से अभिभावक एवं शिक्षक के बीच नया आयाम स्थापित होगा। चौपाल में शिक्षा को लेकर अभिभावकों की भी राय ली गई। उन्हें बच्चों के प्रति उनके दायित्चों की विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों के महत्व के बारे में बताया गया। इस दौरान शिक्षिका मीनू त्रिपाठी, रेनू श्रीवास्तव, रईस अहमद, कदीर अहमद, आराधना मिश्रा, डेजी सिंह, उपस्थिति रहे।



