बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन पर नंदिनी में उत्सव, फूलों की वर्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

नवाबगंज, संवाददाता। नंदिनी कॉलेज परिसर बुधवार को अपने संस्थापक बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन समारोह के भव्य उत्सव में सराबोर रहा। हर ओर खुशी का माहौल था, और परिसर में पहुंचे लोग अपने प्रिय नेता को बधाई देने के लिए उत्साहित दिखे।

मेधावी छात्रों का सम्मान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

इंडोर स्टेडियम में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं, मैदान पर एक विशाल पंडाल सजाया गया, जहां दिनभर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सिलसिला जारी रहा। स्कूली छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया।

फूल बरसाकर स्वागत, जनसमर्थकों की रही भारी भीड़

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के आगमन पर समर्थकों ने फूल बरसाकर उनका भव्य स्वागत किया। स्थानीय और बाहरी राज्यों से आए समर्थकों की कतार देर शाम तक लगी रही। लोकगायकों ने अपने मधुर गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

सुबह नौ बजे अपने आवास से काफिले के साथ नंदिनी के लिए रवाना हुए बृजभूषण शरण सिंह ने रास्ते में पहलवानवीर मंदिर में बजरंग बली के दर्शन किए। थाना चौराहे पर चेयरमैन डॉ. सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में लोगों ने उनका स्वागत किया। घंटाघर के पास गुरुद्वारे में सिरोपा भेंट कर सिख समुदाय ने भी सम्मान प्रकट किया।

नगर के शनि देव स्थान पर संजय सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं। इसके बाद नगर पालिका कार्यालय और कटी तिराहे पर जेसीबी से फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। पंजाब बैंड की मधुर धुनों ने काफिले की शोभा बढ़ाई।

 

 

मेधावी छात्रों को बाइक और स्कूटी देकर किया सम्मानित

प्रतियोगिता में 80000 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, 50 लाख की नकद राशि पुरस्कार में वितरित

 

नवाबगंज, संवाददाता। मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को बुधवार को नंदिनी परिसर में सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी और लखनऊ जिलों से कुल 80000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में जिले के नारायना पब्लिक स्कूल के प्रिन्श सिंह ने 92 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर पुरस्कार स्वरूप एक बाइक प्राप्त की। मिडिल वर्ग में विपुल विक्रम और जूनियर वर्ग में शेखर कश्यप ने भी प्रथम स्थान पाकर बाइक जीती।

दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों चित्रांश सिंह, अन्तरिक्ष और ओम शुक्ला को 21000 रुपये की नकद राशि प्रदान की गई। वहीं तीसरा स्थान पाने वाले शैलेष तिवारी, अविनाश और महिमा तिवारी को 16000 रुपये की नकद धनराशि दी गई।

लड़कियों को स्कूटी, लड़कों को मिली बाइक

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह ने विजेताओं को बधाई देते हुए पुरस्कृत किया। लड़कों को बाइक और लड़कियों को स्कूटी प्रदान की गई। बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर जिलों के सफल छात्रों को भी मंच से सम्मानित किया गया।

डॉ. राकेश्वर सिंह ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता में 865 छात्र-छात्राओं ने जिले और तहसील स्तर की मेरिट लिस्ट में जगह बनाई। सीनियर वर्ग में बहराइच के अनिल कुमार 73 अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में शीर्ष पर रहे, जबकि बलरामपुर के इन्द्रेश कुमार ने 51 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। आयोजकों के अनुसार इस वर्ष प्रतियोगिता में कुल 50 लाख रुपये की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप वितरित की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *