पुनीता मिश्रा
1-पूरे जिले में कागारो की गांव गांव में भर मार
2-मजदूरों को न तो गांव में ही कोरोनटाईन शेल्टर में मिल रहा शरण
3-सदर तहसील के महादेवा गांव में खेत मे दर्जनों मजदूर है कोरोनटाईन
4-गांव के स्कूल में लगा है ताला
Gondanews:गोण्डा में हैरान कर देने वाली तस्वीर देखने को मिला,गैर प्रांतों से लौट रहे दर्जनों मजदूर पंडरी कृपाल ब्लॉक के महादेवा गांव के बाहर खेतों में खुले आसमान के नीचे चारपाई पर कवारन्टाइन होने को मजबूर हैं। जिनके लिए परिवार वाले घर से खाना लाकर नीचे रख कर दूर चले जाते हैं।
एक मजदूर ने बताया कि गांव वालों ने घर पर आने को मना करने पर मजबूर होकर खेत में चारपाई मंगा कर रह रहे है।स्कूल में भी ताला लगा था,इसलिए यही पर चौदह दिन कवारन्टाइन रहेंगे। घर से जो खाना आता है उसे पत्तल में खा लेते हैं।



