छात्रा हर्षिता सिंह बनी प्राथमिक विद्यालय कौरहे की प्रधानमंत्री,  मतदान प्रक्रिया के साथ हुआ चुनाव
छात्र छात्राओं में लोकतंत्र की मजबूत समझ विकसित करने के लिए हुआ अनूठा चुनाव
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

19 अक्टूबर 2024, शनिवार को प्राथमिक विद्यालय कौरहे, शिक्षा क्षेत्र मुजेहना में बाल सभा के अन्तर्गत प्रधानमंत्री पद का चुनाव बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और मतदान प्रक्रिया में पूर्ण जोश और उत्साह दिखाया। चुनाव के लिए 86 छात्र मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे मतदान प्रतिशत 80% रहा।

प्रधानमंत्री चुनाव की प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए निवार्चन अधिकारी के रूप में सहायक अध्यापक आशुतोष द्विवेदी गुंजन की देखरेख में यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। चुनाव प्रक्रिया में पीठासीन अधिकारी के रूप में भैया नितेश शर्मा, प्रथम मतदान अधिकारी अमरजीत यादव, दि्वतीय मतदान अधिकारी अंशिका यादव और चतुर्थ मतदान अधिकारी बहन आराध्या मिश्र ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया।

चुनाव परिणाम में हर्षिता सिंह ने 35 वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए प्रधानमंत्री पद पर अपनी जीत सुनिश्चित की। दुसरे स्थान पर 23 वोट प्राप्त करने वाले चन्दन सोनी रहे, जबकि बहन साक्षी शर्मा ने 17 वोट हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। चौथे स्थान पर मोहम्मद आरिफ 11 वोटों के साथ रहे।

प्रधानाध्यापक शरद कुमार सिंह ने चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रतिभागियों और चुनाव अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के चुनाव बच्चों में लोकतांत्रिक मूल्यों को समझने और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने में सहायक होते हैं। इस अवसर पर सहायक अध्यापक इन्द्रेश यादव, सहायक अध्यापक विजय कुमार, शिक्षा मित्र राम अदालत वर्मा और विद्यालय के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। चुनाव के दौरान छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने लायक था और इस अवसर पर सभी ने बड़े उत्साह के साथ चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया।

प्रधानाध्यापक शरद कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि यह अनुभव बच्चों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया के मूलभूत सिद्धांतों की समझ विकसित होती है। उन्होंने कहा कि हर्षिता सिंह का प्रधानमंत्री बनना उनके नेतृत्व कौशल की जीत है और अन्य प्रतिभागियों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया।

इस प्रकार, प्राथमिक विद्यालय कौरहे में आयोजित इस बाल सभा चुनाव ने बच्चों में आत्मविश्वास और लोकतंत्र के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *